हैदराबाद:स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली है. लता मंगेशकर लगभग एक महीने से बीमार चल रही थीं. लता दीदी के निधन पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.
भारत रत्न लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. लता मंगेशकर की याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा. सम्मान के रूप में दो दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
शब्दों में बयां नहीं कर सकता पीड़ा- पीएम
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं अपनी पीड़ा शब्दों में बयां नहीं कर सकता. दयालु लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं. वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गईं, जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी.’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा– अपूरणीय क्षति
लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है, जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है। उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में, भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए, पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई. उनकी उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
लताजी के निधन से संगीत जगत हानि: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुप्रसिद्ध स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. शोक संदेश में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि लता मंगेशकर ने अपनी कला और प्रतिभा के बल पर पूरे विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है. वे देश की शान और सभी संगीत प्रेमियों के लिए एक प्रेरणा थीं. उनके निधन से संगीत जगत को जो हानि हुई है उसकी भरपाई संभव नहीं है.
लताजी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते लिखा कि स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!
लता दीदी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति: गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि सुर व संगीत की पूरक लता दीदी ने अपनी सुर साधना व मंत्रमुग्ध कर देने वाली वाणी से न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में हर पीढ़ी के जीवन को भारतीय संगीत की मिठास से सराबोर किया. संगीत जगत में उनके योगदान को शब्दों में पिरोना संभव नहीं है. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.
लता दीदी की सुनहरी आवाज अमर रहे: राहुल गांधी
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने लता मंगेशकर के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त किया. वह कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज बनी रहीं, उनकी सुनहरी आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
...जरा याद करो स्वर-वाणी: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताते लिखा कि...ए मेरे वतन के लोगों… जरा याद करो स्वर-वाणी… भावभीनी श्रद्धांजलि!
लताजी के निधन की खबर अति-दुःखद, गीत-संगीत जगत को अपूर्णीय क्षति: मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर श्रद्धांजलि देते लिखतीं हैं कि अपनी सुरीली व मनमोहक आवाज से लोगों के दिल-दिमाग पर कई दशकों तक राज करने वाली लता मंगेशकर के आज निधन की खबर अति-दुःखद. गीत-संगीत जगत को अपूर्णीय क्षति. उनके परिवार व समस्त प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत सभी को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे. वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भी दुःख प्रकट किया.
लताजी के निधन से फिल्म-संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति: रवि किशन
स्वर कोकिला नाम से विख्यात मशहूर गायिका, भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने लताजी के निधन को फिल्म और संगीत जगत की बड़ी क्षति बताया है.
कांग्रेस पूर्व विधान मंडल नेता प्रदीप माथुर ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस पूर्व विधान मंडल नेता प्रदीप माथुर ने लता मंगेशकर निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश में इतनी बड़ी क्षति हुई है, जो कभी पूरी नहीं हो सकती. लता मंगेशकर के निधन पर देश दुनिया भर में सुर पर विराम लग गया है.
कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते कहा कि बहुत ही दुख की जानकारी मिली है. पूरा देश लता मंगेशकर का हमेशा से मुरीद रहा है. लताजी के जाने से सब लोग दुखी हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.
एक अध्याय पर लग गया विराम: हेमा मालिनी
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एक अध्याय पर विराम लग गया है. लताजी के निधन से मेरा मन काफी दुखी है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
जब तक संगीत का नाम रहेगा स्वर कोकिला का नाम रहेगा: मालिनी अवस्थी
मालिनी अवस्थी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर की देहांत की खबर जानने के बाद अपने दोनों व्हाट्सएप नंबर की डीपी में लता मंगेशकर की फोटो लगाई है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लता मंगेशकर लखनऊ के कलाकारों के लिए क्या एहमियत रखती है. मालिनी अवस्थी ने कहा कि सुबह जब अचानक यह खबर मिली तो 2 सेकेंड के लिए यकीन नहीं हुआ कि लताजी अब हमारे बीच में नहीं है. जब तक संगीत का नाम रहेगा तब तक स्वर कोकिला का नाम भी जीवंत रहेगा. न भूतो न भविष्यति.
उनकी आवाज ही पहचान के लिए काफी थीः गायिका पदमा गिरवानी
गायिका पदमा गिरवानी ने कहा कि जो लता दीदी की गायिकी है वह इस तरह से दिमाग में बनी हुई है कि जिसे भूला नही सकते. मेरी आवाज ही पहचान है अगर याद रहे.. शुरू से वह मेरी प्रेरणास्रोत रही है. युवा पीढ़ी उनके बारें में तो कम ही जानती होगी लेकिन हमारी उम्र के लोग उन्हें बहुत सुना करते थे. आज जब वह हमारे बीच नही रही है तो एक ही गाना उनका याद आता है... नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा.. पदमा गिरवानी लखनऊ के वन ऑफ द बेस्ट संगीतकारों में से एक है. उनके गानों को गाकर हमने कई सम्मान पाया. उन्हें हम कभी नही भूल पाएंगे.
गले में स्वंय विराजमान थीं मां सरस्वतीः उस्ताद युगान्तर सिन्दू
उस्ताद युगान्तर सिन्दूर वरिष्ठ गजल गायक ने कहा कि सुबह से लता दीदी के निधन की खबर सुनकर गमगीन हूं. समझ नहीं आ रहा ऐसी सख्सियत के लिए क्या बोलूं. संगीत जगत से आज एक बड़ा नाम कम हुआ है. हमारे लिए वह एक देवी तुल्य थी. कभी-कभी ऐसे लोग दुनिया में जन्म लेते हैं. उनका जन्म ही संगीत के लिए हुआ था. संगीत के लिए दुनिया में वह बड़ी सख्सियत है. मां सरस्वती और लता दीदी में कोई अंतर नहीं है.
वाराणसी में स्वर कोकिला को दी गई श्रद्धांजलि
वाराणसी के प्रोफ़ेसर राजेश्वर आचार्य ने कहा यह समाचार अत्यंत दुखदाई है कि स्वर कोकिला महाकाल के गाल में समा गई.लता जी को भारत रत्न के साथ भुवन रत्न भी कहा जाए तो कम पड़ेगा. एक ऐसे युग की समाप्ति हुई जिसे कहा जा सकता है गाना वंश की खोज की जाएगी तो उसमें सबसे पहले लता जी मोती के रूप में मिलेंगे. अभी कल ही तू हम सब ने मां भारती मां सरस्वती की बसंत पंचमी के दिन आराधना की और आज हम सब को छोड़कर मां सरस्वती की एक उपासक चली गई. वहीं, डॉ. सोमा घोष ने कहा कि लता जी साक्षात महासरस्वती की रूप रही हैं. लता जी संगीत की देवी के साथ प्यार की देवी थी. भारत का हर एक व्यक्ति अगर प्यार किया होगा तो और अगर उसके मन में फीलिंग आई होगी तो वह लता जी के गानों से आई होगी.
लता मंगेशकर को गंगा तट पर नमामि गंगे ने दी श्रद्धांजलि
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर नमामि गंगे के सदस्यों ने संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में पांच नदियों के संगम पंचगंगा घाट पर हाथों में गंगा जल लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की व गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया. नमामि गंगे के सदस्यों ने मां गंगा से स्वर कोकिला के लिए मोक्ष की कामना की. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, सीमा चौधरी, सत्यम जायसवाल मौजूद रहे.