उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सम्मानजनक विदाई के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला टीम - अटल इकाना स्टेडियम

पहले वनडे सीरीज में हार और अब टी-20 सीरीज भी गंवा चुकी भारतीय महिला टीम, मंगलवार को जब तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी तो उसकी निगाह जीत के साथ इस सीरीज का अंत करने की होगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी टी-20 मैच.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी टी-20 मैच.

By

Published : Mar 23, 2021, 4:52 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 6:07 AM IST

लखनऊ: अटल इकाना स्टेडियम में खेली जा रही टी-20 सीरीज के पहले दो मैच हार चुकी मेजबान के लिए जीत इसलिए भी जरुरी है कि अपने घर में ही क्लीन स्वीप से बच सके. दूसरी ओर मेहमान क्रिकेटर इस बात के लिए तैयार है कि टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर दौरे का अंत करे. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी-20 मैच आज

हालांकि आज जीत के लिए भारत को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण में भी काफी सुधार करना होगा. दरअसल स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम पहले दो मैच में उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी है. वहीं दीप्ति शर्मा भी बल्लेबाजी में नहीं चल सकी हैं.

फाइल फोटो.

इसके साथ ही मैच के दौरान खराब फील्डिंग के लिए काफी हद तक ऋचा घोष, राजेश्वरी गायकवाड़ और अरूंधति रेड्डी जिम्मेदार रही हैं. टीम को पिछले दोनों मैच में खराब फील्डिंग और कमजोर गेंदबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा है. इस दौरान हरलीन देओल और शैफाली वर्मा ने रन बनाए, लेकिन मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष फ्लॉप रही.

कूल्हे की चोट के कारण सीरीज से बाहर रही नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की कमी पूरी नहीं हो सकी. वैसे वनडे विश्व कप की तैयारियों के मकसद से इस सीरीज में उतरी भारतीय टीम को पहले वनडे और अब टी-20 सीरीज में हार से करारा झटका लगा है. क्योंकि भारतीय टीम कोरोना के चलते एक साल बाद पहली सीरीज खेल रही है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में फिर नहीं मिली 'जी23' के बड़े नामों को जगह

वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने खेल के हर फील्ड में शानदार प्रदर्शन किया है. इसमें लिजेल ली, एनेके बोश, लॉरा वोलवार्ट, कप्तान सुन लुस, मिगनॉन डु प्रीज, शबनीम इस्माइल के साथ बोश का कमाल भी शामिल है. मैच भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से शुरू होगा.

टीमें :

भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेट-कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर), आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर.

दक्षिण अफ्रीकाः सुन लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, लॉरा वोलवार्ट, तृषा चेट्टी, सिनालो जैफ्टा, तस्मिन ब्रिट्ज, मारिजाने कैप, नोंडुमिसो शांगेज, लिजेल ली, एनेके बॉश, फेय टुनक्लिंलिफ, नोकुलुलेको मलाबा, मिगनॉन डु प्रीज, नाडिन डि क्लार्क, लारा गुडॉल,ख टुमी सेखुखुने.

Last Updated : Mar 23, 2021, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details