लखनऊ:खगोलीय घटनाओं के लिहाज से आज गुरुवार को आसमान बेहद रोमांचक नजर आ रहा है. वर्ष 2020 का आखरी सुपरमून 7 मई को दिख रहा है. खास बात यह है कि आज की पूरी रात चंद्रमा बेहद चमकदार और दूधिया नजर आएगा. खगोलीय घटनाओं में रुचि रखने वाले लोगों के लिए अप्रैल का महीना बेहद खास साबित हुआ था तो वहीं 7 मई का दिन भी उनके लिए यादगार होने वाला है क्योंकि आज की रात 2020 का आखरी सुपरमून दिखाई दे रहा है.
इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला लखनऊ के वैज्ञानिक अधिकारी सुमित श्रीवास्तव के अनुसार, 7 मई को पूर्णिमा के चांद के अवसर पर सुपरमून देखने को मिल रहा है. इस वक्त चंद्रमा की पृथ्वी से दूरी मात्र 3,59,700 किलोमीटर ही रह गई है. इस स्थिति को पेरिगी कहा जाता है. आज का चांद हमें काफी बड़ा दिख रहा है और खास बात यह है कि 7 मई की रात चंद्रमा अस्त नहीं होगा. सामान्य रूप से पृथ्वी के चंद्रमा से दूरी 3,84,400 किलोमीटर मानी जाती है और चंद्रमा की पृथ्वी से सबसे ज्यादा दूरी होने पर यह लगभग 4,05,696 किलोमीटर मानी जाती है.