उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः 26 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, यहां लगेंगे टेलीस्कोप

वर्ष 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को पड़ने वाला है. इसके लिए राजधानी लखनऊ में नक्षत्रशालाएं कई तरह से तैयारियों में जुटी हुई हैं.

टेलीस्कोप
टेलीस्कोप

By

Published : Dec 24, 2019, 11:39 AM IST

लखनऊः राजधानी में स्थित उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तहत इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला में भी टेलिस्कोप और खगोलीय गतिविधियों से जुड़े हुई तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस बार 26 दिसंबर को वर्ष का आखरी सूर्य ग्रहण पड़ने वाला है. सूर्य ग्रहण को देखने के लिए इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला के तहत काम करने वाली यूपैक संस्था से जुड़े सदस्य भी काफी उत्साहित हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के निदेशक डॉ. वेदपति मिश्रा ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद विज्ञान से जुड़ी हुई घटनाओं को प्रोत्साहित करने और उसके बारे में लोगों को बताने के लिए हमेशा से ही उत्सुक रहा है. इस बार भी 26 दिसंबर को हमने आठ टेलीस्कोप कुड़िया घाट पर लगाने का निश्चय किया है. हालांकि धारा 144 के लागू होने की वजह से इसमें कुछ व्यवधान आ सकते हैं. इसके लिए हमने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है, क्योंकि यह खगोलीय घटना है और इससे किसी भी तरह के अप्रिय घटना होने का कोई खतरा नहीं है.

2009 के बाद सूर्य को नजदीक से देखने कापहला मौका
इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला के वैज्ञानिक अधिकारी सुमित श्रीवास्तव कहते हैं कि साल का आखिरी सूर्य ग्रहण काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. 2009 के बाद यह पहला ऐसा मौका होगा जब सूर्य की खगोलीय घटनाओं को हम बेहद नजदीक से देख पाएंगे और हमारे छात्रों और अन्य लोगों को भी इसकी महत्ता के बारे में बता पाएंगे.

छात्र-छात्राओं में सूर्य ग्रहण के प्रति काफी उत्साह
यूपैक संस्था के सदस्य बने कुछ छात्र-छात्राओं में सूर्य ग्रहण के प्रति काफी उत्साह है. वह इसकी तैयारियों में अभी से लग गए हैं. उनके अनुसार सूर्य ग्रहण से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा. ग्रहण के दौरान कई तरह की फोटोग्राफी कर सकते हैं और समाज में फैली भ्रांतियों को कम करने की कोशिश भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details