लखनऊः राजधानी में स्थित उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तहत इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला में भी टेलिस्कोप और खगोलीय गतिविधियों से जुड़े हुई तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस बार 26 दिसंबर को वर्ष का आखरी सूर्य ग्रहण पड़ने वाला है. सूर्य ग्रहण को देखने के लिए इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला के तहत काम करने वाली यूपैक संस्था से जुड़े सदस्य भी काफी उत्साहित हैं.
उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के निदेशक डॉ. वेदपति मिश्रा ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद विज्ञान से जुड़ी हुई घटनाओं को प्रोत्साहित करने और उसके बारे में लोगों को बताने के लिए हमेशा से ही उत्सुक रहा है. इस बार भी 26 दिसंबर को हमने आठ टेलीस्कोप कुड़िया घाट पर लगाने का निश्चय किया है. हालांकि धारा 144 के लागू होने की वजह से इसमें कुछ व्यवधान आ सकते हैं. इसके लिए हमने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है, क्योंकि यह खगोलीय घटना है और इससे किसी भी तरह के अप्रिय घटना होने का कोई खतरा नहीं है.