लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय में लास्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं. सुबह 9 बजे से शुरू हुई पहली पाली में सोमवार को बीए का पहला पेपर अंग्रेजी का हुआ. इस परीक्षा में लखनऊ विश्वविद्यालय में 125 बच्चों को पेपर देना था. वहीं अन्य महाविद्यालयों में 1827 अभ्यर्थियों को परीक्षा मेंं सम्मिलित होना था. बताया जा रहा है कि इन परीक्षाओं में करीब 95% छात्रों ने परीक्षा दी. कोरोना का असर बिलकुल भी परीक्षा में देखने को नहीं मिला.
परीक्षार्थियों ने बताया कि पहली बार कोरोना को देखते हुए एमसीक्यू प्रणाली में पेपर हुआ है. पेपर ज्यादा कठिन नहीं था, लेकिन तीनों पेपर को एक साथ एक दिन रखा गया. उसमें तैयारी करने में थोड़ी सी समस्या जरूर हुई. कोई भी प्रश्न बाहर से नहीं पूछा गया था. पहले मार्च में ये परीक्षा शुरू हो चुकी थी. तैयारी भी कर ही रहे थे. कोरोना के चलते समय मिला, लेकिन रिवीजन नहीं हो पाया.