लखनऊ :डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. APJ Abdul Kalam Technical University) की ओर से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है. यह परीक्षाएं 20 जुलाई से 7 अगस्त के बीच होना प्रस्तावित है. जबकि दूसरे, चौथे और छठे, सेमेस्टर की परीक्षाएं अगस्त में कराई जाएंगी. एकेटीयू (AKTU) प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा ऑनलाइन कराई जाने की तैयारी है. इसको लेकर एजेंसी फाइनल की जा रही है. अगस्त में परीक्षाएं करा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. इन परीक्षाओं का पैटर्न शनिवार को जारी कर दिया गया है.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से उत्तर प्रदेश में करीब 750 इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी समेत अन्य तकनीकी पाठ्यक्रम संचालित करने वाले कॉलेज जुड़े हुए हैं. इनमें तीन लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं अलग-अलग पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत्न है.
यह रहेगा परीक्षा का पैटर्न
- परीक्षा ऑनलाइन मोड पर कराई जाएगी.
- परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
- ऑनलाइन परीक्षा के सभी प्रश्न पत्रों में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे.
- सवालों के जवाब देने के लिए डेढ़ घंटे का समय मिलेगा.
- सभी छात्र छात्राएं अपने घर, साइबर कैफे या अपने कॉलेज में बैठकर मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर के माध्यम से परीक्षा दे सकेंगे.
- प्रश्न पत्रों में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
विश्वविद्यालय करेगा डेमो मॉक टेस्ट का आयोजन