उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएस फोर वाहनों के रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन - lucknow news

बीएस फोर वाहनाें के रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है लेकिन अभी तक प्रदेश भर में काफी संख्या में वाहन रजिस्टर्ड नहीं हो पाए हैं. तकनीकी कारणों के चलते राजधानी के आरटीओ ऑफिस में भी कई वाहनों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो इन नए वाहनों को नंबर नहीं मिल पाएंगे और इन्हें सड़क पर चलने का कोई अधिकार नहीं होगा.

बीएस फोर वाहनों के रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन
बीएस फोर वाहनों के रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन

By

Published : Apr 30, 2020, 4:51 PM IST

Updated : May 28, 2020, 1:29 PM IST

लखनऊः बीएस फोर वाहनाें के रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है लेकिन अभी तक प्रदेश भर में काफी संख्या में वाहन रजिस्टर्ड नहीं हो पाए हैं. तकनीकी कारणों के चलते राजधानी के आरटीओ ऑफिस में भी कई वाहनों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं. विभागीय अफसरों के मुताबिक राजधानी से खरीदे गए 250 वाहनों का पेंच अभी भी फंसा हुआ है. इसमें दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं. रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो इन नए वाहनों को नंबर नहीं मिल पाएंगे और इन्हें सड़क पर चलने का कोई अधिकार नहीं होगा.

अबतक बीएस फोर वाहनाें के रजिस्ट्रेशन पूरे नहीं

विजय कुमार और अनिल कुमार सहित कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने यूपी 32 नंबर की चाहत में लखनऊ से गाड़ी खरीदी. उन्होंने यहां का टेम्परेरी नंबर ले लिया. इन सभी के वाहनों के पंजीकरण अब तक नहीं हो सके हैं. इन सभी को फोन किया गया और बताया गया कि आपके वाहनों के रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक ही हो सकते हैं. ऐसे में अपने प्रपत्रों के साथ आरटीओ ऑफिस पहुंचे. इन लोगों का कहना है कि अपने दो पहिया वाहन चला कर हम आगरा से लखनऊ नहीं आ सकते हैं. कोई वाहन नहीं चल रहा है अपने वाहन से आते हैं तो चेकिंग में फंस जाएंगे.

रजिस्ट्रेशन नहीं तो गाड़ी को नंबर नहीं

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इस तरह के मामले सिर्फ लखनऊ में ही नहीं बल्कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में इस तरह की समस्या है. इस बात का खतरा बना हुआ है कि यदि ये वाहन रजिस्टर्ड नहीं हुए तो लाखों के यह वाहन सड़क पर संचालित नहीं हो पाएंगे. एआरटीओ प्रशासन संजय तिवारी का कहना है कि बीएस फोर वाहनों के रजिस्ट्रेशन का गुरुवार को अंतिम दिन है. इसके बाद इन वाहनों के पंजीकरण नहीं हो सकेगा. इसके बाद सिर्फ बीएस6 वाहनों का ही पंजीकरण किया जाएगा.


Last Updated : May 28, 2020, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details