उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, लखनऊ विश्वविद्यालय के परास्नातक फार्म भरने की अंतिम तिथि कब है?

लखनऊ विश्वविद्यालय के परास्नातक फार्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि करीब आ चुकी है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय की टैगोर लाइब्रेरी का समय बदला, यह है नई टाइमिंग

By

Published : Jun 15, 2022, 7:12 PM IST

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय के परास्नातक फार्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 30 जून है. अभ्यर्थी को फार्म भरने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in के जरिए आवेदन करना होगा. इसके अलावा प्रवेश से संबंधित जानकारी भी वेबसाइट से जुटा सकते हैं. आवेदन के लिए विश्वविद्यालय का ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर आप ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने जा रहे हैं तो आपकी फोटो की स्कैन कापी 50 Kb तक होनी जरूरी है. इसके अलावा सिग्नेचर की कॉपी और प्रमाण पत्रों की स्कैन कापी भी 50 Kb तक होनी चाहिए. प्रवेश फार्म की फीस भी ऑनलाइन जमा की जा सकती है. दिक्कत होने पर विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

लाइब्रेरी के समय में परिवर्तन
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से टैगोर लाइब्रेरी के समय में परिवर्तन किया गया है. अब यह लाइब्रेरी सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुलेगी. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों की सहूलियत को देखते हुए समय को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अभी तक यह लाइब्रेरी सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलती थी.


कुलपति ने किया निरीक्षण
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने लखनऊ विश्वविद्यालय में स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. इसमें उर्दू, गृह विज्ञान, स्त्री अध्ययन संस्थान, भूगोल और रक्षा अध्ययन विभाग शामिल थे. कुलपति ने संबंधित विभागाध्यक्ष/ समन्वयक को साफ-सफाई की व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया. इस निरीक्षण में उनके साथ डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन, डीन कला संकाय प्रोफ़ेसर प्रेम सुमन शर्मा और राकेश द्विवेदी मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details