लखनऊ:राजधानी स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए एमबीए कार्यक्रमों के लिए प्रवेश उत्तर प्रदेश एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को एक फिर आगे बढ़ा दिया है.
लखनऊ विवि ने MBA प्रवेश फॉर्म की तारीख बढ़ाई - latest update of lucknow university
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए एमबीए कार्यक्रमों के लिए प्रवेश उत्तर प्रदेश एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है.
लखनऊ यूनिवर्सिटी में जो छात्र अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैंं, उन्हें एक बार फिर परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया गया है. क्योंकि काॅलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 2020 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2020 तक कर दी गई है. विवि के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह के मुताबिक, कोरोना महामारी के चलते एमबीए फार्म भरने की तिथि आगे बढ़ाई गई है.
शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए एमबीए कार्यक्रमों के लिए प्रवेश उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जा रहा है. छात्र दाखिले के लिए 5 अगस्त 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के एमबीए कार्यक्रम के लिए आवेदन करने में इच्छुक सभी उम्मीदवारों को https://upsee.nic.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. छात्र 5 अगस्त 2020 तक ही आवेदन कर सकते हैं.