उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस के 60 हजार पदों पर भर्ती : आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि बढ़ी, जानिए कब तक है मौका - application correction

यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों पर आवेदन करने मौका 16 जनवरी तक है, वहीं शुल्क जमा और एप्लीकेशन करेक्शन की आखिरी तारीख 18 जनवरी थी, जिसे बढ़ाकर बोर्ड ने 20 जनवरी कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 1:52 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती के लिए सरकार अभ्यर्थियों की मदद कर रही है. पहले कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आयु सीमा की छूट दी और अब आवेदन में हुई गलतियों को सुधारने के लिए आखिरी मौके की मियाद बढ़ा दी गई है.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने डॉक्यूमेंट अपलोड करने, पेमेंट प्रोसेस पूरा और फॉर्म में हुई गलतियों को सुधारने के लिए आखिरी मौका दिया है. जिसके तहत पहले निर्धारित की गई 18 जनवरी को बढ़ाते हुए 20 जनवरी तक गलती सुधारी और फॉर्म को पूरा भरा जा सकता है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 16 जनवरी 2024 तक रजिस्ट्रेशन तो कर लिया था, लेकिन फीस नहीं जमा कर सके थे या डॉक्यूमेंट नहीं जमा कर सके थे, उन्हें 20 जनवरी तक भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.



यूपी पुलिस में 60,244 पुरुष और महिला नागरिक कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन 27 दिसंबर से मांगे गए थे. जिसकी परीक्षा अस्थायी रूप से फरवरी, 2024 में आयोजित होने वाली है. इसमें उम्मीदवारों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 10 और 12 (कक्षा 10+2) बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवारों का चयन OMR आधारित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और एक फिजिकल साक्षात्कार में शामिल होना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : रेडियो पुलिस भर्ती परीक्षा जनवरी में, 2430 पदों पर वैकेंसी; बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस के 60244 पदों पर भर्ती: 18 फरवरी को 6484 केंद्रों पर परीक्षा; 31.75 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details