उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाषा विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 24 जुलाई, जानिए कैसे करें आवेदन - khwaja moinuddin chishti language university

इंटरमीडिएट पास कर विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. केएमसी भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Moinuddin Chishti Language University) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश की तिथि (Entrance Date Extended) बढ़ा दी है. आइये इस खबर में प्रवेश से संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर लेते हैं.

etv bharat
ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय

By

Published : Jul 16, 2022, 6:07 PM IST

लखनऊ: ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Moinuddin Chishti Language University) के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से प्रवेश की अंतिम तिथि (Entrance Date Extended) को 24 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 थी. लेकिन सीबीएसई की तरफ 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए गए. इस माह के अंत तक नतीजे घोषित होने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.

विद्यार्थी विश्वविद्यालय के बीए और एमए पाठ्यक्रमों के अलावा बीकॉम ऑनर्स, बीबीए, बीसीए और बीए-जेएमसी में प्रवेश ले सकते हैं. साथ ही वह बीटेक (सिविल, मकैनिकल, कंप्यूटर साइंस बायोटेक्नोलॉजी, फैशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस विद एआईएमएल, सिविल एंड एनवायरमेंट, ऑटोमेशन एंड रोबोटिक, कंप्यूटर साइंस विद एआईडीएस) में आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय में बीएससी (भूगोल, गृह विज्ञान, भौतिक, रसायन, गणित, कंप्यूटर साइंस, एलेक्ट्रॉनिक जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, सांख्यिकी, औद्योगिक रसायनशास्त्र) पाठ्यक्रमों में भी आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा विद्यार्थी एम कॉम, एमबीए, एमसीए, एमए- जेएमसी, एमएससी गृहविज्ञान, एम टेक (कंप्यूटर साइंस विद एआईएमएल, मेकाट्रोनिक्स) और एलएलएम में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा देने के उद्देश्य से विश्विद्यालय की तरफ से कई डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. विद्यार्थी UG डिप्लोमा अरेबिक ट्रांसलेशन, PG डिप्लोमा अरेबिक ट्रांसलेशन, UG डिप्लोमा अरबिक जर्नलिज़्म, PG डिप्लोमा अरबिक जर्नलिज़्म, UG डिप्लोमा GST, PG डिप्लोमा कैपिटल मार्केट एवं इन्वेस्टमेंट, PG डिप्लोमा उर्दू जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, UG डिप्लोमा मेनुस्क्रिप्टोलॉजी एंड पेलियोग्राफी, PG डिप्लोमा पर्शियन ट्रांसलेशन) में प्रवेश ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें-वाराणसी: जन-जन को मिलेगा मुफ्त में संस्कृत का ऑनलाइन प्रशिक्षण

विश्वविद्यालय में पिछले अकैडमिक सत्र से विद्यार्थियों के लिए प्रोफेसिएंसी इन फ्रेंच, बी पार्मिंग, संस्कृत, हिन्दुस्तानी वोकल में सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए हैं, जिनमें विद्यार्थी प्रदेश ले सकते हैं. विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://kmcluonline.in के जरिए आवेदक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं. वहीं इसी लिंक के जरिए शुल्क भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details