उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ यूनिवर्सिटी में स्नातक में दाखिले की अंतिम तिथि 30 जुलाई, जानिए कैसे करें आवेदन - लखनऊ यूनिवर्सिटी में स्नातक के एडमिशन

इंटरमीडिट के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में स्नातक के एडमिशन के लिए इच्छुक छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. लखनऊ यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. आइये खबर में आवेदन की पूरी जानकारी हासिल करते हैं.

etv bharat
लखनऊ यूनिवर्सिटी

By

Published : Jul 18, 2022, 3:04 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब 20 जुलाई से बढ़ाकर 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक CBSE और ICSE बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा (10+2) के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं. इसके चलते आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भी देश के सभी विश्वविद्यालयों को 12वीं के नतीजे घोषित न होने के कारण छात्रों को दाखिले का पर्याप्त समय देने के निर्देश दिए हैं. जिससे कोई भी छात्र रिजल्ट न आने के कारण आवेदन करने से वंचित न रह जाए.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन: अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर Admission पेज में UG Admission पर जाकर प्रवेश से संबंधित सभी सूचनाएं Admission Brochure से प्राप्त कर सकते हैं. Admission Form अभ्यर्थी मोबाइल के माध्यम से भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या लखनऊ विश्वविद्यालय के App के जरिए भी आवेदन सकते हैं.

प्रवेश फार्म भरने से पहले इन बातों का रखें ध्यान-

1) फार्म भरने से पहले Admission Brochure में दिए गए सभी निर्देश जरूर पढ़ लें.

2) अभ्यर्थी फोटो की स्कैन कॉपी 50 KB के अंदर हो.

3) Signature की स्कैन कॉपी 50 KB के अंदर हो.

यह भी पढ़ें-भाषा विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 24 जुलाई, जानिए कैसे करें आवेदन

4) अगर किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी 50 KB के अंदर हो.

5) अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फीस Online जमा करने के बाद 72 घंटे से पहले दोबारा न भरें.

6) किसी भी तरह की असुविधा पर हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक संपर्क करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details