लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत बीए B.A.(NEP), बीएससी गणित B.Sc. Mathematics (NEP) और बीएससी जीवविज्ञान B.Sc.Biology (NEP) के पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग के तहत चॉइस फिलिंग बीते 22 सितंबर को समाप्त हो गयी थी. इन पाठ्यक्रमों के सीट आवंटन का परिणाम अभ्यर्थी की मेरिट एवं चॉइस के आधार पर जारी कर दिया गया है. जो अभ्यर्थी के लॉगिन पर उपलब्ध है.
बता दें कि अभ्यर्थी पूर्व में दिए गए लॉगिन का प्रयोग करके सोमवार की शाम 7 बजे के बाद अपनी सीट कन्फर्मेशन और अपग्रेडेशन फीस जमा कर सकते है. फीस जमा करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर तय की गई है. इसके अलावा पीएचडी के लिए साक्षात्कार की तिथि भी जल्द ही घोषित कर दी जाएगी.