लखनऊ: केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आवेदकों के आग्रह पर विश्वविद्यालय ने प्रवेश की अंतिम तिथि को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है. विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ. तनु डंग ने बताया कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2022 थी.
विद्यार्थी विश्वविद्यालय की बीए ऑनर्स उर्दू, अरबी, फ़ारसी, अंग्रेज़ी, हिन्दी, संस्कृत, इतिहास अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, शिक्षा शास्त्र, भूगोल, गृहविज्ञान, शारीरिक शिक्षा की 810 की सीटों के अलावा बीकॉम ऑनर्स की 120, बीबीए की 120, बीसीए की 120 और बीए-जेएमसी की 60 सीटों पर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही बीटेक सिविल, मकैनिकल, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, फ़ैशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस विद एआईएमएल, सिविल एवं एनवायरमेंट, ऑटोमेशन एंड रोबोटिक, कंप्यूटर साइंस विद एआईडीएस की 510 सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा बीटेक की 270 सीटों में लेटरल एंट्री भी प्राप्त कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय में बीएससी (भूगोल, गृह विज्ञान, भौतिक, रसायन, गणित, कंप्यूटर साइंस, एलेक्ट्रॉनिक जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, सांख्यिकी, औद्योगिक रसायनशास्त्र की 540 सीटों पर भी आवेदन लिए जा रहे हैं. विद्यार्थी एमए की 600, एमकॉम की 120, एमबीए 120, एमसीए 120, एमए-जेएमसी 60, एमएससी गृहविज्ञान 60, एमटेक ( कंप्यूटर साइंस विद एआईएमएल, मेकाट्रोनिक्स) की 36 और एलएलएम की 30 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.