उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली अग्निकांड: मौत से पहले की वो आखिरी कॉल, 'मेरे परिवार का ख्याल रखना' - अनाज मंडी

ऑडियो में मरने वाला शख्स अपने दोस्त से कह रहा है कि मैं बच नहीं पाऊंगा, तुम मेरे परिवार का ख्याल रखना. ये घटना दिल्ली के अग्निकांड की है.

etv bharat
मौत से पहले आखिरी कॉल.

By

Published : Dec 13, 2019, 5:32 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर रविवार सुबह अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. घटना में अब तक पुलिस ने 43 लोगों के मरने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि आग लगने के चलते लोगों की बुरी तरह से तड़प-तड़प कर मौत हुई है.

मौत से पहले आखिरी कॉल.

वहीं इस घटना से जुड़ी एक ऐसी ऑडियो कॉल सामने आई है, जो काफी मार्मिक है. ऑडियो में मरने वाला शख्स अपने दोस्त से कह रहा है कि मैं बच नहीं पाऊंगा, तुम मेरे परिवार का ख्याल रखना. ये मोहम्मद मुसर्रफ की मौत से पहली की आखिरी कॉल है, जो उसने अपने दोस्त मोनू अग्रवाल को की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details