उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय के इन कोर्सेज में अंकतालिका अपलोड करने का मिला अंतिम मौका - एमएड और एमपीएड की अंकतालिका

राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय में एमएड और एमपीएड कोर्सेज में प्रवेश ले रहे छात्रों को अपनी अंकतालिका अपलोड करने का अंतिम मौका दिया गया है. छात्र अब रविवार 13 दिसंबर तक अपनी अंकतालिका अपलोड कर सकते हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Dec 13, 2020, 8:01 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में जो अभ्यर्थी एमएड और एमपीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश ले रहे हैं. उनके पास रविवार 13 दिसंबर अपनी बीपीएड और बीएड की अंकतालिका अपलोड करने का अंतिम मौका है. वहीं यूजी काउंसलिंग के दूसरे चरण में सीट आवंटित करने वाले उम्मीदवारों की शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है.

जानिए पूरा मामला

प्रवेश समन्वय प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि अभी तक अभ्यर्थियों को 4 दिसंबर तक अंकतालिका अपलोड करने का मौका दिया गया था, लेकिन अब तक करीब 350 अभ्यर्थियों ने अपनी अंकतालिका अपलोड नहीं की थी, जिसको देखते हुए तारीख को आगे बढ़ाया गया और रविवार को अभ्यर्थियों के पास अंतिम मौका है. प्रो. मिश्रा ने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया, जिससे कि विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले छात्र वंचित न रह जाएं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सोमवार से मंगलवार के बीच में इन पाठ्यक्रमों की कटऑफ सूची भी जारी कर दी जाएगी.

15 दिसंबर तक हास्टल के लिए करें आवेदन

लखनऊ विश्नविद्यालय के हॉस्टलों में रहने वाले छात्र 15 दिसंबर तक हॉस्टल आवंटन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद एलयू प्रशासन प्राप्त आवेदन के अनुसार कमरों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर देगा. हालांकि एलयू प्रशासन कमरों के आवंटन की क्रिया 16 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. बता दें कि स्टूडेंट्स हॉस्टल आवंटन के लिए आवेदन luhostel.in/register.php इस लिंक पर जाकर कर पंजीकरण कर सकते हैं.

मरम्मत कार्य के चलते स्टूडेंट्स होंगे शिफ्ट

एलयू प्रवक्त डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में इस समय चार बड़े छात्रावासों में कार्य चल रहा है, जिसके चलते उन हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को उनके हॉस्टल में कमरे अभी मौजूदा समय में नहीं हो सकेंगे. हालांकि मरम्मत का कार्य पूरा हो जाने पर उन्हें पुनः उनके हॉस्टलों में कमरे एलॉट कि जाए सकते हैं. वहीं अब कैसरबाग स्थित बलरामपुर छात्रावास में रहने वाले विदेशी छात्रों को आचार्य नरेंद्र देव अंतरराष्ट्रीय छात्रावसा में कमरे अवंटित किए जाएंगे.

बास्केटबॉल कोर्ट का शिलान्यास

लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने नवीन बास्केटबॉल कोर्ट का शिलान्यास किया. इस बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान मद से दिए गए अनुदान कराया जा रहा है. इस बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण से छात्रों को इसका लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details