उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPTET: पंजीकरण के लिए अंतिम मौका आज, जानिए कब जारी होंगे नतीजे - लखनऊ खबर

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में शामिल होने के लिए पंजीकरण का आज अंतिम मौका है. सोमवार रात 12:00 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है. फीस जमा करने के लिए एक दिन अतिरिक्त मिलेगा. यानी मंगलवार तक फीस जमा कर सकते हैं. अब तक 11 लाख 64 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं.

जानिए कब जारी होंगे नतीजे
जानिए कब जारी होंगे नतीजे

By

Published : Oct 25, 2021, 8:21 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में शामिल होने के लिए पंजीकरण का आज अंतिम मौका है. सोमवार रात 12:00 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है. फीस जमा करने के लिए एक दिन अतिरिक्त मिलेगा. यानी मंगलवार तक फीस जमा कर सकते हैं. अब तक 11 लाख 64 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं. 10 लाख से ज्यादा के द्वारा फीस जमा किए जाने की भी बात सामने आई है. इनमें से 644042 अभ्यर्थियों ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किए हैं.



प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत इस पात्रता परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर को दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली में सुबह 10:00 से 12:30 तक और दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा होगी. 26 अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क जमा करने का मौका दिया गया है. अभ्यर्थी 27 अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकेंगे. 17 नवंबर को वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.

जानिए कब जारी होंगे नतीजे

इसके संबंध में समाचार पत्रों में भी सूचना जारी की जाएगी. 28 नवंबर को दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 10:00 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच होगी. दो दिसंबर को पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्रों की उत्तरमाला जारी की जाएगी. इस पर 6 दिसंबर तक आपत्तियां भी प्राप्त की जाएगी. आयोजन के 1 महीने के बाद यानी 28 दिसंबर को पात्रता परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की वाराणसी में जनसभा, काशी की धरती से होगा आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत योजना का शुभारंभ



इनको भी मिला अवसर
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीय संस्थान (एनआईओएस) से दूरस्थ माध्यम से डीएलएड करने वाले सभी अभ्यर्थियों को भी हाईकोर्ट ने आवेदन का मौका देने का आदेश दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद यूपी के तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा शिक्षकों को शामिल होने का अवसर मिल गया है. अब तक करीब 1000 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए जाने की सूचना सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details