लखनऊः 376 एकड़ में फैले जनेश्वर मिश्र पार्क में लखनऊ की विरासत को लोगों से जोड़ने के लिए लेजर शो के आयोजन किए जाएंगे. इसके साथ ही यहां बच्चों के लिए ट्वाय ट्रेन का संचालन भी होगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की योजना वाटर बॉडी में वाटर स्क्रीन पर फिल्म चलाने के तैयारी की है. पार्क में जनसामान्य की सुविधाओं के लिए पार्क के एक स्थल पर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा.
एलडीए के सचिव पवन गंगवार ने बताया कि इस शो के माध्यम से लखनऊ की ऐतिहासिक और विरासत को प्रर्दशित किया जाएगा. यह अपने आप में अनोखा शो होगा.
पार्क की वाटर बॉडी में होगा लेजर शो एलडीए के अधिकारियों ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क की प्रबंधन, संचालन, सुरक्षा और अनुरक्षण समिति की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद कार्ययोजना बनायी जा रही है. जनेश्वर मिश्र को ज्यादा से ज्यादा लोगों से जोड़ने के लिए यहां ट्वाय ट्रेन चलाए जाने का निर्णय समिति ने लिया था. तीन किमी एरिया में ट्रेन चलाने के लिए पटरी बिछाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. पार्क में स्थित 40 एकड़ में वॉटर बाड़ी विकसित की गई थी. इसी झील में जेट से जो फौव्वारा निकलता है, उसी के जरिए लेजर शो चलाया जाएगा. इस पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे.
इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार दे रही घर बैठे 15 लाख रुपये, करना होगा ये काम
अधिकारियों के अनुसार शाम को एक घंटे शो चलाने की तैयारी है. शाम सात से आठ बजे के बीच इसे संचालित किया जाएगा. जनेश्वर मिश्र पार्क में पांच साल के बच्चों के लिए किड्स जोन में झूले टूट चुके हैं. इससे यहां आने वाले बच्चों को झूलने में चोट लगने का डर बना रहता है. वहीं सात से बारह साल वाले किड्स जोन के कुछ झूलों के पास मार्ग प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं है, और घास भी काफी बड़ी हो गई है. इंजीनियरों का कहना है कि टूटे झूलों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. कुछ नए झूले भी लगाए गए हैं.