उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाहीः चारबाग रेलवे स्टेशन के पास बड़ी संख्या में मिला वोटर आईडी कार्ड - charbagh railway station lucknow

मामले में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर अभय चौहान ने कहा कि भारी संख्या में पहचान पत्रों को विभिन्न जनपदों में भेजा गया है. संभावनाएं हैं कि किसी कर्मचारी से यह पहचान पत्र ले जाते हुए गिर गए हैं. इसमें कोई आपराधिक गतिविधि सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि अभी तक हमें कोई शिकायत नहीं मिली है.

चारबाग रेलवे स्टेशन के पास मिला वोटर आईडी कार्ड
चारबाग रेलवे स्टेशन के पास मिला वोटर आईडी कार्ड

By

Published : Dec 1, 2020, 1:22 PM IST

लखनऊः एमएलसी चुनाव को लेकर राजधानी लखनऊ में जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. चारबाग रेलवे स्टेशन के पास भारी संख्या में निर्वाचन पहचान पत्र पड़े हुए पाए गए. जिम्मेदारों की इस लापरवाही से चुनाव की गंभीरता और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

मामले में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर अभय चौहान ने कहा कि भारी संख्या में पहचान पत्रों को विभिन्न जनपदों में भेजा गया है. संभावनाएं हैं कि किसी कर्मचारी से यह पहचान पत्र ले जाते हुए गिर गए हैं इसमें कोई आपराधिक गतिविधि सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि अभी तक हमें कोई शिकायत नहीं मिली है.

वोटर आईडी कार्ड के साथ मिला लिफाफा
पहचान पत्रों का एमएलसी चुनाव से नहीं कोई लेना देनाएडीएम प्रशासन अमरपाल सिंह ने बताया कि लखनऊ में अभी तक इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. जिस जगह पर यह पहचान पत्र मिले हैं, वहां पर एक लिफाफा भी मिला है. जिसमें हमीरपुर कलेक्ट्रेट का एड्रेस अंकित है. लिफाफे में इंदिरा नगर के अमित श्रीवास्तव का नाम भी अंकित है. इन पहचान पत्रों को एमएलसी चुनाव से भी जोड़कर नहीं देखा जा सकता है. क्योंकि एमएलसी चुनाव इन पहचान पत्र के आधार पर नहीं डाले जाते हैं.

उन्होंने कहा कि लिफाफे पर अंकित एड्रेस को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लखनऊ से यह पहचान पत्र हमीरपुर कलेक्ट्रेट को भेजे गए होंगे, लेकिन या चारबाग में पार्सल करता की लापरवाही से गिर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details