लखनऊ : उत्तर प्रदेश भाषा विभाग की ओर से भाषा उत्सव का बड़े ही धूमधाम से आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव भाषा विभाग जितेन्द्र कुमार ने कहा कि तमिल के प्रख्यात कवि सुब्रमण्यम भारती के जन्म दिवस 11 दिसंबर को भारत सरकार ने भारतीय भाषा दिवस घोषित करते हुए भारतीय भाषा उत्सव के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 75 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव 28 सितंबर से 11 दिसंबर तक मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत आज से हुई है. उन्होंने कहा कि चिन्नास्वामी सुब्रमण्यम भारती एक भारतीय लेखक, कवि और पत्रकार भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और तमिलनाडु के समाज सुधारक थे. जो महाकवि भारती के रूप में लोकप्रिय हुए. चिन्नास्वामी सुब्रमण्यम भारती ने भारतीय भाषाओं को उनकी अपनी अमिट पहचान दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई है.
उत्तर प्रदेश भाषा विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम में आयोजित भारतीय भाषा उत्सव में बहुभाषीय राष्ट्रीय विविधता में एकता विषय पर संगोष्ठी में वक्ताओं ने भाषा के महत्व पर चर्चा की. साथ ही बहुभाषीय कवि सम्मेलन में हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, उड़िया, भोजपुरी, अवधी पंजाबी, सिंधी और बुन्देली कवियों ने रचनाएं सुनाईं. कवि सम्मेलन में आकर्षण का केन्द्र वरिष्ठ कवि पदमश्री डाॅ. अशोक चक्रधर रहे. डाॅ. अशोक चक्रधर ने कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए अपनी लोकप्रिय कविता डरते झिझकते सहमते सकुचाते हम अपने होने वाले ससुर जी के पास आए, बहुत कुछ कहना चाहते थे पर कुछ बोल ही नहीं पाए...रचना सुनाई तो सभागार तालियों से गूंज उठा.