लखनऊः राजधानी में मजदूरों को अपनी मेहनत की कमाई मांगना महंगा पड़ गया. दबंग मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ठेकेदार और मजदूरों की पिटाई कर दी. मामला लखनऊ के पुलिस कमिश्नरेट के तहत पीजीआई कोतवाली का है. जहां ठेकेदार और उसके मजदूर घर के निर्माण कार्य को कर रहे थे. उन्होंने जब मकान मालिक से शटरिंग के पैसे मांगे तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी.
मजदूरी मांगनी मजदूरों को पड़ी महंगी, मकान मालिक ने की पिटाई
लखनऊ में मजदूरों को अपनी मेहनत की कमाई मांगना महंगा पड़ गया. दबंग मालिक ने अपने साथियों के साथ ठेकेदार और मजदूरों को जमकर पीटा.
मांगी मजदूरी, हुई पिटाई
घायलों की पीजीआई कोतवाली में तहरीर के मुताबिक जय कोतवाली के ही कल्ली पश्चिम में स्थित एक स्कूल के पीछे घर का निर्माण कार्य चल रहा था. जहां शटरिंग लगाई गयी थी. जिसका पैसा मांगने जब ठेकेदार और उसके मजदूर साथी पहुंचे, तो मकान मालिक ने साथियों के साथ मिलकर पहले उन्हें जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. इसके बाद पटरा, ईंट और पत्थर से उनपर हमला कर दिया. इस पूरे मामले में चार लोग घायल हुये हैं. जिसमें दो की हालत गंभीर है. जिन्हें पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.