लखनऊ:राजधानी लखनऊ में 2 तहसीलों के बॉर्डर पर स्थित जमीन पर सीमा विवाद था. इसका लाभ उठाते हुए बिल्डरों और प्रापर्टी डीलरों ने इस पर अवैध कब्जा कर लिया. बुधवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण और तहसील प्रशासन ने लगभग 1500 करोड़ रुपये की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया. सरोजिनी नगर और सदर तहसील के बॉर्डर पर सरसवा गांव और मलेसे मऊ के बीच गोमती नदी के किनारे स्थित जमीन पर बिल्डरों और प्रॉपर्टी डीलरों ने अवैध कब्जा कर दीवार बनवा ली थी. इस जमीन को एलडीए और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीमों ने कब्जे से मुक्त कराया. इस जमीन का रकबा लगभग 90 एकड़ है.
90 एकड़ जमीन कब्जाई थी
एलडीए और तहसील प्रशासन की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों और अतिक्रमणकारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. एलडीए और तहसील प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों की नहीं सुनी और अवैध कब्जा कर बनाई गई बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया. कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की कुल कीमत 1500 करोड़ रुपये है. इसका रकबा 90 एकड़ है.