उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक ही जमीन को तीन बार बेचा, 66 लाख की ठगी के बाद दर्ज हुई FIR - देव इंफ्रा डेवलपर्स

लखनऊ में धोखाधड़ी (Land fraud in Lucknow) का मामला सामने आया है. रियल स्टेट कंपनी देव इंफ्रा डेवलपर्स के संचालक ने एक ही जमीन को तीन बार बेचा. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को FIR दर्ज की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 11, 2023, 12:06 PM IST

लखनऊ: एक रियल स्टेट कंपनी के संचालक ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर महिला सहित तीन लोगाें को बेच दिया. आरोपी ने ऐसा कर 66 लाख रुपये ऐंठ लिए. महिला की शिकायत के पर पुलिस ने रियल स्टेट कंपनी के संचालक सहित तीन लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की है.

लखनऊ में धोखाधड़ी (Land fraud in Lucknow) का मामला सामने आने पर बीबीडी थाने पर पीड़ित महिला अंजू साहू पत्नी विजय साहू ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया. उसने बताया कि उसके व उसके पति व अन्य एक के साथ जमीन दिलाने के नाम पर रियल स्टेट कंपनी के संचालक ने दूसरे की जमीन अपनी बताकर तीनो लोगो को बेच कर 66 लाख रुपये ऐंठ लिए. जानकारी होने पर जमीन की असली मालकिन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की तो पीड़ितों को जालसाजी की जानकारी हुई. इसके बाद बीबीडी थाने में केस दर्ज कराया एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में लग गई हैं.

गोंडा के करनैलगंज निवासी अंजू साहू पत्नी विजय साहू ने बताया कि लखनऊ में रहने के लिए एक जमीन की जरूरत थी जिस कारण वह लगातार कई लोगो से संपर्क कर रही थी. 2019 में बीबीडी के अनौरा निवासी विश्वनाथ यादव से संपर्क हुआ था उसने बताया कि देव इंफ्रा डेवलपर्स के देवेंद्र पाल अनौरा में प्लॉटिंग कर रहे हैं विश्वनाथ के कहने पर अंजू ने अनौरा में तिरुपति होम्स की साइट पर देवेंद्र पाल से मुलाकात की. जगह पसंद आने पर अंजू ने पति विजय साहू और अजय साहू के साथ मिलकर तीन प्लॉट खरीदने के लिए देवेंद्र को 66 लाख रुपये दिए सभी के नाम पर रजिस्ट्री भी हो गई.

पीड़िता के मुताबिक 14 जुलाई 2022 को लेखपाल सुनील ने फोन कर बताया कि हजरतगंज प्राग नारायण रोड निवासी रजनी पहवा ने जनसुनवाई पोर्टल पर जमीन कब्जाने की शिकायत की है. छानबीन में पता चला कि उक्त जमीन देव इंफ्रा डेवेलोपर प्रा0 लिमिटेड के निदेशक देवेंद्र पाल ने जो जमीनें उनको दी है वह उनकी नही है. उन लोगो ने फर्जी तरीके से पेपर तैयार कर दूसरे की जमीन को अपनी डेवलोपमेन्ट साइट का हिसा बताकर उन लोगो को बैनामा कर दिया है.

ठगी का पता चलने के बाद बीबीडी थाने में पीड़िता अंजू साहू ने एफआईआर दर्ज कराई . थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक रियल एस्टेट कंपनी के संचालक ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर महिला सहित तीन लोगाें को बेच कर 66 लाख रुपये ऐंठने की महिला द्वारा शिकायत की गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने रियल स्टेट कंपनी के संचालक देवेंद्र पाल सहित तीन लोगों के खिलाफ उसके भाई सुरेंद्र पाल और साथी फूलचंद्र के ऊपर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में लग गई है. (up news in hindi)

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा, आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details