उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: भूमाफिया अशोक पाठक गिरफ्तार, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की जमीन हड़पने का आरोप - लखनऊ पुलिस

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने भूमाफिया अशोक पाठक को गिरफ्तार किया है. अशोक पाठक पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की जमीन हड़पने के आरोप के साथ ही धोखाधड़ी के 11 मामले दर्ज हैं.

भूमाफिया अशोक पाठक गिरफ्तार
भूमाफिया अशोक पाठक गिरफ्तार

By

Published : Mar 18, 2020, 4:21 PM IST

लखनऊ:पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की जमीन हड़पने के मामले में अशोक पाठक को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अशोक पाठक की लखनऊ पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. अशोक पर राजधानी लखनऊ में धोखाधड़ी के 11 मामले दर्ज हैं. आरोपी अशोक पर 15 हजार रुपये का इनाम भी ऱखा गया है.

ट्रेनिंग सेंटर की जमीन को हड़पने का खेल 22 साल पहले शुरू हुआ था. पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की जमीन गलत दस्तावेजों और गवाही के आधार पर कंपनी को ट्रांसफर किया गया था. 1997 में कपिल प्रताप राणा ने खुद को समिति का सचिव बताते हुए सरोजनी नगर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेटर की जमीन को अंतरिक्ष लैंड मार्क कंपनी के निदेशक अभिषेक गोयल और अशोक पाठक के साथ सौदा किया. जमीन का यह सौदा पूरी तरह से नियमों के खिलाफ था. इसकी शिकायत राजधानी निवासी वीरेंद्र प्रताप द्विवेदी ने की.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: मेट्रो स्टेशनों पर कोरोना से बचाव की नहीं व्यवस्था, अनाउंसमेंट से चल रहा काम

वीरेंद्र प्रताप द्विवेदी ने अशोक पाठक के अलावा खुर्शीद आगा, इकबाल बेग, सुखमल गिल, अभिषेक गोयल और अर्चना हांडा पर जमीन सौदे में खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. विभागीय जानकारी के अनुसार भूमाफिया अशोक पाठक पर धोखाधड़ी के 11 केस दर्ज हैं. लखनऊ पुलिस के साथ-साथ सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details