लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित जयति खेड़ा के सुहावा गांव में शनिवार को खनन माफिया ने हजारों डंपर मिट्टी खोद डाली. आरोप है कि स्थानीयों ने इलाकाई पुलिस से शिकायत भी की, इसके बाद भी पुलिस व तहसीलदार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
लखनऊ: सरोजनी नगर में भू-माफियाओं ने खोद डाली हजारों डंपर मिट्टी - मिट्टी का अवैध खनन
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में शनिवार को भू माफियाओं ने जेसीबी की मदद से कई डंपर मिट्टी खोद ली. वहीं इस कार्य में अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है. साथ ही आरोप है कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
प्रदेश सरकार ने अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, लेकिन अवैध खनन में संलिप्त अधिकारियों पर कोई असर नहीं दिख रहा है. मामला राजधानी के सरोजनी नगर जयति खेड़ा के सुहावा गांव का है, जहां अधिकारियों की मिलीभगत से खनन माफियाओं का राज चल रहा है. शनिवार को सरोजनी नगर इलाके में हजारों डंपर मिट्टी खोद ली गई.
पिछले कई दिनों से चल रहे इस अवैध खनन के बारे में स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कार्रवाई के लिए किसी जिम्मेदार के कानों में जूं नहीं रेंगा. लोगों का आरोप है कि पुलिस और तहसीलदार की मिलीभगत से दिन में मिट्टी का खनन धड़ल्ले से चल रहा है. खनन माफियाओं ने जयति खेड़ा की कई बीघा जमीन जेसीबी व पोकलैंड लगाकर खोद दी है.