लखनऊ: राजधानी की वजीरगंज पुलिस ने रविवार को कांग्रेस नेता मोहम्मद रफीक उर्फ अल्लू मियां को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि अल्लू मियां भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का सक्रिय सदस्य बता कर लोगों को डराता धमका था. इसके साथ ही लोगों के साथ धोखाधड़ी व रंगदारी करने का काम करता था. इतना ही नहीं आरोपी विवादित जमीनों का सौदा भी किया करता था. आरोपी के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज था. पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर रविवार को गिरफ्तार किया है.
एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा. मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार मोहम्मद रफीक उर्फ अल्लूमियां आरोपी गोसाईगंज में रहता है और वह मूल रूप से सुल्तानपुर का रहने वाला है. बताया गया है कि यह आरोपी खुद को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का सक्रिय सदस्य बताता था. खुद को सक्रिय सदस्य बताकर अपना रौब दिखाकर लोगों को दबा कर रखता था. आरोप है कि इसके द्वारा लोगों से रंगदारी व धोखाधड़ी भी की जाती थी. लोगों द्वारा विरोध करने पर डराता और धमकाता भी था.
एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद रफीक उर्फ अल्लू मियां खुद को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का सक्रिय सदस्य बताता है. आरोपी के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में 2021 में मुकदमा संख्या 160 दर्ज है. जिसमें 419, 420, 467, 468, 471, 447, 384, 506, 120बी के तहत धाराएं लगी हुई है. इस मामले की विवेचना वजीरगंज पुलिस द्वारा की जा रही थी. इसके बाद ही साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने के बाद गैर जमानती वारंट प्राप्त कर आरोपी को रविवार के दिन गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी हिंसा: आरोपी आशीष मिश्रा को शिफ्ट किया गया जिला अस्पताल
आरोपी के खिलाफ अभी हाल ही के दिनों में अमेठी में भी कूटरचित दस्तावेज समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. एडीसीपी ने बताया कि आरोपी विवादित जमीनों का सौदा करता था. इसके साथ ही लोगों से रंगदारी व धोखाधड़ी करने का भी आरोपी के ऊपर आरोप है. आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.