उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: समाधान दिवस का आयोजन, थाने में ही निपटे भूमि से जुड़े 5 मामले - भूमि विवाद

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मोहनलालगंज में समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर एसडीएम ने सामने आए बीस शिकायतोंं में से पांच के भूमि विवाद को आपसी सहमति के आधार पर थाने में ही निपटा दिया.

भूमी विवाद के मामले की जानकारी जेते एसडीएम.

By

Published : Aug 4, 2019, 7:25 PM IST

लखनऊ:छोटे-मोटे विवादों को निपटाने में भी कई सालों का समय लग जाता है. ऐसे में पीड़ितों को समय पर न्याय नहीं मिल पाता है. मोहनलालगंज के एसडीएम ने सक्रियता दिखाते हुए समाधान दिवस के मौके पर पहुंची 20 शिकायतों में से पांच भूमि विवादों को आपसी सहमति के आधार पर थाने में ही निपटा दिया.

समाधान दिवस के मौके पर निपटा भूमि विवाद.

समाधान दिवस पर सुलझे कई भूमि विवाद-

  • समाधान दिवस पर फरियादी, अधिकारियों के पास अपनी समस्याएं लेकर आये थे.
  • एसडीएम ने सक्रियता दिखाते हुए भूमि विवादों को सुलझाने का काम किया है.
  • समस्या सुलझ जाने के बाद फरियादियों को अब कोर्ट-कचहरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
  • एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि समाधान दिवस में 20 भूमि विवाद के मामले आए थे.
  • 20 में से पांच प्रकरणों का निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर कर दिया गया.
  • मामलों के समाधान में दोनों पक्षों की सहमति शामिल थी.

इसे भी पढ़ें:-

लखनऊ: सीएम योगी ने ई-रिक्शा चालकों को दिलाई बीजेपी की सदस्यता

नगराम थाना क्षेत्र से आए हुए 20 भूमि विवाद के मामले में पांच विवादों को आपसी सहमति से ही सुलझाया है और अन्य मामलों की जांच राजस्व टीम को सौंप दी है.
सूर्यकांत त्रिपाठी, एसडीएम


ABOUT THE AUTHOR

...view details