लखनऊ:जिले की छावनी में स्थित मध्य कमान अस्पताल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिंग छात्रों के 7वीं बैच के लैंप लाइटिंग सेरेमनी का शनिवार को आयोजन किया गया. ये आयोजन मेजर लैशराम ज्योति सिंह एसी ऑडिटोरियम, एएमसी सेंटर एवं कॉलेज लखनऊ में किया गया.
वंदना के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम
समारोह नर्सिंग में युवा नर्सिंग कैडेट की यात्रा शुरू करने का प्रतीक है. कार्यक्रम की शुरुआत वंदना के बाद की गई. कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल कर्नल एस गीता ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और पाठ्यक्रम रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस अवसर पर मध्य कमान के मेजर जनरल (चिकित्सा) अरिंदम चटर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
नर्सिंग छात्रों की लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन, 40 छात्रों को दिलाई शपथ - बीएससी नर्सिंग छात्र
लखनऊ के छावनी में स्थित मध्य कमान अस्पताल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिंग छात्रों की 7वीं बैच का लैंप लाइटिंग सेरेमनी आयोजित की गई. कार्यक्रम का आयोजन मेजर लैशराम ज्योति सिंह एसी ऑडिटोरियम, एएमसी सेंटर और लखनऊ में किया गया.
![नर्सिंग छात्रों की लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन, 40 छात्रों को दिलाई शपथ नर्सिंग छात्रों के लैंप लाइटिंग सेरेमनी का हुआ आयोज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11088762-289-11088762-1616244047842.jpg)
40 छात्रों को दिलाई गई शपथ
कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मेजर मिलिट्री नर्सिंग सेवा की अपर महानिदेशक मेजर जनरल सोनाली घोषाल भी शामिल थीं. मेजर जनरल सोनाली घोषाल ने 40 छात्रों को नर्सिंग की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मेजर जनरल घोषाल ने अपने संबोधन में छात्रों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ मानव जाति की सेवा करने की सलाह दी. इस दौरान मेजर जनरल अरिंदम चटर्जी ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया. चटर्जी ने अपने संबोधन में छात्रों को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के गुणों का अनुकरण करने और सैन्य नर्सिंग सेवा 'मुस्कान के साथ सेवा' के आदर्श वाक्य को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया.