सिद्धार्थनगर :जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्यनरत छात्र लालता प्रसाद प्रसाद को पीएम मोदी से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सवाल पूछने का मौका मिलेगा. लालता प्रसाद सिद्धार्थनगर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 में विज्ञान संकाय का छात्र है. छात्र लालता यादव को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है. यह जानकारी जिलाधिकारी दीपक मीणा ने साझा की है.
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 1 अप्रैल 2022 को दिन में 11:00 बजे से किया जाएगा. कार्यक्रम में चयनित होने के बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा ने छात्र लालता यादव को शुभकामना दी है. वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य साधना शुक्ला ने कॉलेज के सभी छात्रों व स्टाफ को कार्यक्रम देखने के लिए अपील की है.
कानपुर की अमिन्या पीएम से करेगी संवाद
पीएम मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए कानपुर की बेटी अमिन्या का चयन हुआ है. छात्रा अमिन्या कानपुर में चकरपुर की रहने वाली है. पीएम मोदी से संवाद करने के लिए बेटी का चयन होने से अमिन्या के माता-पिता बेहद खुश हैं. अमिन्या कानपुर के सरसौल स्थित नवोदय विद्यालय में 11वीं की छात्रा है.