लखनऊ:लालजी टंडन फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष टण्डन उर्फ गोपाल जी ने मंगलवार को फाउंडेशन की ओर से एक एम्बुलेंस ‘एक कोशिश ऐसी भी’ संस्था को निःशुल्क भेंट की है. जिससे इस संकट काल में जरूरमंद लोगों को निशुल्क सेवा उपलब्ध कराई जा सके. इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन (गोपाल जी) ने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों में जिले के समाजसेवी हर प्रकार से जिला प्रशासन और सरकार की मदद के लिए तत्पर हैं. बता दें कि यह फाउंडेशन भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के नाम पर बना है और समाज सेवा का कार्य करता है.
काफी मददगार साबित होगी एंबुलेंस
नगर विकास मंत्री टण्डन ने कहा कि फाउंडेशन की ये एंबुलेंस कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए काफी मददगार साबित होगी. गोपाल जी ने कहा कि बहुत सी संस्थाओं और समाजसेवी लोगों ने जिला प्रशासन को निरंतर सहयोग और मदद उपलब्ध करवाई जा रही है. लालजी टण्डन फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष टंडन (गोपाल जी) ने ‘एक कोशिश ऐसी भी’ संस्था की अध्यक्ष वर्षा वर्मा को एंबुलेंस की चाबी सौंपी. टंडन ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को उनके घर से आइसोलेशन वार्ड में लाने एवं ठीक होने के उपरांत वापस उसे घर छोड़ने के लिए एंबुलेंस एक वरदान साबित होगी. ये एम्बुलेंस कोविड संक्रमित मरीजों के लिहाज से सारी सुविधाओं से युक्त है.