लखनऊः प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व. लालजी टंडन की स्मृति में एक फाउंडेशन की स्थापना की गई, जिसका नाम लालजी टंडन फाउंडेशन रखा गया है. इस फाउंडेशन के अध्यक्ष नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल होंगे. जबकि पूर्व मुख्य सचिव अतुल कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद संजय सेठ कोषाध्यक्ष, प्रदीप भार्गव सचिव होंगे.
लखनऊः लालजी टंडन फाउंडेशन की हुई स्थापना - लखनऊ समाचार
उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे स्वर्गीय लालजी टंडन की स्मृति में एक फाउंडेशन की स्थापना की गई, जिसका नाम लालजी टंडन फाउंडेशन रखा गया है. इस फाउंडेशन के अध्यक्ष नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन 'गोपाल जी' होंगे.
वहीं लालजी टंडन फाउंडेशन के 14 सदस्यों में भाजपा के महामंत्री संगठन सुनील बंसल, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक, अपर मुख्य सचिव डाॅ. नवनीत सहगल, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, केएनआईटी सुलतानपुर के चेयरमैन विनोद कुमार मिश्रा, यूनियन बैंक के रिटायर्ड डीजीएम कुॅवरजी टंडन, स्व. टंडन के पुत्र सुबोध टंडन, अमित टंडन, स्व. टंडन के निजी सहायक रहे संजय चौधरी शामिल हैं.
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के मुताबिक लालजी टंडन की स्मृतियों को चिरस्थायी रखने के लिए ही फाउंडेशन बनाया गया है. स्व. लालजी टंडन लखनवी संवेदनशीलता के प्रतीक, संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ता, दूरदर्शी राजनेता, सांस्कृतिक-साहित्यिक गतिविधियों के संरक्षक के रूप में जाने जाते थे. उनके इन बहु-आयामी व्यक्तित्व के अनुरूप फाउंडेशन जनसेवा के कार्यों को कार्यान्वित करेगा.