उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लालजी टंडन की हालत नाजुक, नियंत्रण में स्थिति: मेदांता डायरेक्टर - मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक बताई जा रही है. वे अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

lalji tandon health medical bulletin
मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन.

By

Published : Jul 4, 2020, 6:26 PM IST

लखनऊ:मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक, मगर नियंत्रण में है. वे अभी भी ट्रेकोस्टॉमी के माध्यम से क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और मेदांता अस्पताल की क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की सतत निगरानी में हैं. यह जानकारी मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने दी.

जारी मेडिकल बुलेटिन.

मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन को मेदांता अस्पताल में 11 जून को भर्ती कराया गया था. इससे पहले27 जून को मेदांता अस्पताल की तरफ से बताया गया था कि लालजी टंडन की हालत में सुधार हो रहा है. मेदांता के डायरेक्टर ने बताया कि सभी अंग अब पूरी तरह से काम कर रहे हैं, लेकिन डायबिटीज की वजह से उन्हें सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हो रही है. इस कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनको ऑब्जरवेशन में रखकर इलाज कर रही है.

मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर के मुताबिक जब लालजी टंडन भर्ती हुए थे, उस समय उनको तेज बुखार था. साथ ही जांचों में यह पाया गया कि उनके फेफड़े और लीवर में भी परेशानी थी, जिसके बाद लिवर बॉयोप्सी भी की गई. उन्होंने बताया कि इस सर्जरी के बाद राज्यपाल को आंतरिक रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) भी हुआ था.

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लालजी टंडन को देखने के लिए 16 जून को लखनऊ आए हुए थे. यहां उन्होंने मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर से बातचीत की और उनकी स्थिति के बारे में जाना था. फिलहाल, डॉक्टर्स की टीम लगातार उनको ऑब्जरवेशन में रखकर इलाज कर रही है.

बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और लखनऊ के पूर्व सांसद लालजी टंडन की जगह अब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. मध्य प्रदेश में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के लिए आनंदीबेन पटेल को यह दायित्व सौंपा गया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान सहित कई अन्य बड़े नेताओं ने लालजी टंडन के स्वास्थ्य लाभ की कामना की. मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और प्रदेश महामंत्री संगठन सुभाष भगत विशेष विमान से लखनऊ के मेदांता अस्पताल आए थे और यहां डॉक्टरों से उन्होंने लालजी टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी.

ये भी पढ़ें:मेदांता में भर्ती राज्यपाल लालजी टंडन का हाल जानने पहुंचे MP सीएम शिवराज सिंह चौहान

लालजी टंडन के करीबियों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मंत्री आशुतोष टंडन को फोन करके उनके पिता लालजी टंडन की कुशलक्षेम पूछी. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई अन्य नेताओं ने भी लालजी टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए फोन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details