प्रतापगढ़ःजिले के सांगीपुर थाना क्षेत्रमेंयुवक की हत्या कर शव कुंए में फेंकने का मामला सामने आया था. इसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चाची के अवैध सम्बंध से नाराज भतीजे ने प्रेमी को लोहे की रॉड से सिर पर वार करके मौत के घाट उतार दिया था और उसी के ट्यूबवेल के कुंए में उसका शव फेंक कर फरार हो गया था. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की और गुरुवार को हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया.
घटना का खुलासा करते हुए सीओ लालगंज राम सूरत सोनकर ने बताया कि भुड़हा गांव के लालजी पाल का 30 जनवरी को घर से 100 मीटर दूर ट्यूबवेल के कुएं में शव मिला था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की तो पता चला कि लालजी का गांव की महिला से अवैध सम्बन्ध था. सालों से ये चोरी छिपे चल रहा था. लेकिन लाख छिपाने के बावजूद इस प्रेम-प्रसंग की चर्चा गांव की चौपालों पर आम हो चुकी थी. उसी महिला के जेठ के बेटे राजन वर्मा उर्फ रंजन ने लालजी की हत्या कर कुंए में शव को फेक दिया. जिसे पुलिस ने गुरुवार देर शाम इलाके के एक कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है.