लखनऊ: इटौंजा थाना क्षेत्र की मुख्य बाजार में देर रात बेखौफ चोरों ने धावा बोला दिया. बाजार में दो दुकानों के शटर तोड़कर लाखों की नकदी व हजारों का सामान चोर उड़ा ले गये. सुबह घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई.
राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र और नगर पंचायत की मुख्य बाजार में बेखौफ चोरों ने पहला निशाना नरेंद्र कुमार चौरसिया उर्फ मोहन की दुकान को बनाया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि देर रात चोर तीन मंजिल से चढ़कर पांच दरवाजे तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर गए और गल्ले में रखे लगभग 10 हजार नगद, करीब 50 हजार का किराना का सामान चोरी कर लिए.