लखनऊ: अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आज (26 मई) गृहे गृहे गायत्री यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत भारत ही नहीं बल्कि विश्व के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच अपने- अपने घरों में यज्ञ किया. इसके तहत उत्तर प्रदेश में भी करीब 2.50 लाख घरों में यज्ञ का आयोजन किया गया.
गायत्री परिवार के यूपी के युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रभाकर सक्सेना ने बताया कि कोरोना महामारी की समाप्ति, वातावरण की शुद्धि और सभी के मंगल के लिए यह आयोजन किया गया था. पूरे प्रदेश से मिली सूचना के आधार पर पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 2.50 लाख परिवारों ने यज्ञ किया. बहुत से परिवारों से लिखित सूचना नहीं मिल सकी है. ऐसे में यह संख्या 2.50 से कहीं ज्यादा हो सकती है.
ऑनलाइन संचालन - इस विश्व स्तरीय यज्ञ का संचालन ऑनलाइन माध्यम से करवाया गया. अखिल विश्व गायत्री परिवार के हेड ऑफिस उत्तराखंड स्थित शांतिकुंज से फेसबुक और यू ट्यूब से यज्ञ का लाइव संचालन किया गया. शांतिकुज से श्यामबिहारी दूबे ने फेसबुक पर यज्ञ का संचालन किया. इसी के अनुसार लोगों ने घर पर यज्ञ किया. साथ ही कई जिलों में जूम एप और वाट्सअप के माध्यम से भी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने यज्ञ का आयोजन करवाया. कई परिजनों ने स्वयं ही यज्ञ किया.