नई दिल्ली. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिलने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि 16 मार्च को सुनवाई के लिए पीठ का गठन किया जाएगा. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बीते दिनों आशीष मिश्रा को जमानत दी थी.
चीफ जस्टिस एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने किसानों का पक्ष रख रहे वकील प्रशांत भूषण के इस तर्क पर गौर किया कि मामले के मुख्य गवाहों में से एक पर जानलेवा हमला हुआ था. वकील प्रशांत भूषण ने सुनवाई में कहा कि घटना के मुख्य गवाह पर हमला करने वाले लोगों ने धमकी भी दी थी कि अब भाजपा जीत गई है. वह लोग अब उसे देख लेंगे.