लखनऊ :बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को लखीमपुर हिंसा तो आधार बनाकर कांग्रेस, सपा, बसपा सहित अन्य विपक्षी दलों पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा, कि विपक्षी दल उत्तर प्रदेश में अशान्ति और अराजकता फैलाने पर आमादा हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों को किसानों के हित की चिंता नहीं है. उन्हें अपने वोट बैंक और राजनैतिक हितों की चिंता है.
बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कि कांग्रेस के नेता नाटक करने पर उतारू हैं. विपक्ष द्वारा किए जा रहे सियासी ड्रामे का सच जनता जानती है और उनके झांसे में नहीं आएगी. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, कि लखीमपुर हिंसा में पीड़ित परिवार और किसान संगठन सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं, लेकिन विपक्षी दल लगातार उन्हें भ्रमित करके उकसाने और राज्य में अस्थिरता पैदा करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की बीजेपी सरकार अराजकता फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ाई से पेश आएगी. राजनीतिक पर्यटन पर उत्तर प्रदेश आने वाले कांग्रेस के नेता किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने का नाटक कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता जिनके नाम किसानों का नरसंहार है, जिन्होंने किसानों की जमींने हड़पी हैं. वही नेता अब किसानों के नाम पर प्रदेश में अराजकता व हिंसा को बढ़ावा देने की साजिश रच रहे हैं.