उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर हिंसा: जिला अदालत में आज पेश होगा आशीष मिश्रा, आरोप तय करने को लेकर होगी सुनवाई - भारतीय किसान यूनियन

लखीमपुर तिकुनिया हिंसा मामले का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा पर आरोप तय करने को लेकर आज जिला अदालत में सुनवाई होगी. जिसे लेकर आशीष मिश्रा को आज जिला अदालत में पेश होना होगा.

आशीष मिश्रा
आशीष मिश्रा

By

Published : Apr 26, 2022, 7:28 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 7:43 AM IST

लखनऊ:लखीमपुर तिकुनिया हिंसा मामले का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा पर आरोप तय करने को लेकर आज जिला अदालत में सुनवाई होगी. जिसे लेकर आशीष मिश्रा को आज जिला अदालत में पेश होना होगा.

लखीमपुर तिकुनिया हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा 'मोनू' के आत्मसमर्पण के बाद जिला अदालत में सुनवाई जोर पकड़ने की उम्मीद बढ़ गई थी, लेकिन कानूनी दांव-पेंच को लेकर मंगलवार को भी डिस्चार्ज एप्लीकेशन का निस्तारण होना संभव नहीं दिख रहा है. क्योंकि तिकुनिया कांड में आरोपित 14 आरोपियों में केवल आशीष मिश्रा 'मोनू' की ओर से डिस्चार्ज एप्लीकेशन देते हुए कहा गया था कि उसके खिलाफ कार्रवाई का कोई आधार नहीं है. अदालती पत्रावली में ऐसे कोई सबूत नहीं हैं, जिनके आधार पर उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सके.

आशीष मिश्रा की डिस्चार्ज एप्लीकेशन के खिलाफ आपत्ति दाखिल करने के लिए जिला शासकीय अधिवक्ता ने पिछली पेशी पर समय मांगा था. सूत्र बताते हैं एसआईटी और पुलिस की ओर से कुछ बिंदुओं पर डिस्चार्ज एप्लीकेशन के उठाए गए सवालों पर अभियोजन पक्ष की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी. ऐसे में जिला शासकीय अधिवक्ता की ओर से आपत्ति नहीं तैयार कराई जा सकी है. इन हालात में डिस्चार्ज एप्लीकेशन का निस्तारण पशोपेश में है.

वहीं, तिकुनिया कांड के सह आरोपी अंकित दास, लतीफ उर्फ काले, सत्यम त्रिपाठी, नंदन सिंह बिष्ट सहित 5 आरोपियों की ओर से अदालत में पेश हो रहे वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह गौड़ ने बताया कि एसआईटी की ओर से अभियुक्तों को 164 सीआरपीसी के तहत दर्ज कराएंगे. कलमबंद बयानों की नकल नहीं दी गई थी. उन्होंने अपने स्तर से यह नकल फौजदारी सेक्शन से पिछले 15 दिनों से आवेदित कर रखी है लेकिन अभी तक उन्हें नकली नहीं उपलब्ध कराई गई हैं. ऐसे में पांचों आरोपियों की ओर से डिस्चार्ज एप्लीकेशन नहीं तैयार हो सकी है. लिहाजा मंगलवार को भी उनकी ओर से कुछ समय दिए जाने की प्रार्थना की जाएगी.

नहीं पूरी हुई मांगें तो 12 मई को होगा प्रदर्शन
तिकुनिया हिंसा मामले में संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, घायलों को मुआवजा देने और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के विरुद्ध धारा 120 बी के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में किसानों ने डीएम और एसपी से मुलाकात की. चढूनी ने बताया कि अगर मांगें पूरी नहीं होती हैं तो 12 मई को लखीमपुर खीरी में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं-लखीमपुर खीरी हिंसाः 63 दिन बाहर रहने के बाद आशीष मिश्रा जाएगा जेल, किसान बोले-न्याय पर भरोसा बढ़ा

Last Updated : Apr 26, 2022, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details