उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी पुलिस से प्रताड़ित होकर सीएम योगी व अखिलेश यादव से न्याय मांगने पहुंचे ग्रामीण, जानिए क्या है पूरा मामला - Kandhaipur Village Lakhimpur Kheri

लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस से परेशान होकर 40 से अधिक लोग सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से न्याय की गुहार लगाने लखनऊ पहुंचे.

लखीमपुर खीरी के ग्रामीण
लखीमपुर खीरी के ग्रामीण

By

Published : Jun 19, 2023, 7:22 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से 40 से अधिक लोग सोमवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे. इन लोगों का आरोप है कि क्षेत्रीय थाना उन्हें परेशान कर रहा है. आरोप है कि 12 जून को थानेदार ने फोर्स भेजकर लोगों की पिटाई करवा दी और घर मे तोड़फोड़ की. आरोप है कि पुलिस ने 38 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया. इसके बाद से इन लोगों में डर बैठ गया. सपा कार्यालय में मौजूद इन सभी लोगों को फिलहाल गौतमपल्ली थाना पुलिस समझा बुझाकर थाने ले आई है.

सपा कार्यालय के बहार धरने पर बैठे लखीमपुर खीरी के दुलीचंद ने बताया कि बीते 12 जून से उनके समाज के लोग अपने गांवों और घरों में नहीं गए. 18 जून को सैकड़ों की संख्या में लोग लखनऊ पहुंचे थे, जिसके बाद गौतमपल्ली थाना पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. इस मामले मे सीओ गोला लखनऊ के लिए रवाना हो गए. द मूकनायक ने सीओ गोला से बातचीत की. इस दौरान सीओ गोला ने बताया कि 'मामले में एसओ मैलानी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

जनिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, लखीमपुर खीरी के मैलानी थाना क्षेत्र स्थित कंधईपुर गांव के रहने वाले दुलीचंद का बेटा बृजेश पासी पेशे से ड्राइवर था. दुलीचंद ने बताया कि 9 मई 2023 को पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही राम सिंह, सुरेश सिंह और रेखा सहित अन्य ने मिलकर उसकी हत्या करके शव टांग दिया. जब इसकी उन्हें जानकारी हुई तो वह मौके पर गया और पुलिस को सूचना दी. उनका आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में दो दिन तक कोई भी कार्रवाई नहीं की और जब उन लोगों ने थाने के सामने धरना दिया तो 12 मई को मुकदमा दर्ज कर लिया.

सपा कार्यालय आए दुलीचंद का आरोप है कि जिस दिन उन लोगों ने थाने में धरना दिया, उस 12 जून की रात पुलिस गांव आई और उन लोगों की पिटाई करने लगी, जिसका लोगों ने वीडियो बनाया. इतना ही नही गांव के लगभग 38 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, जिससे डर कर गांव के लोग 12 जून के बाद से गांव नहीं गए. इसके बाद सोमवार को लखीमपुर से चलकर वो लोग सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिलने आए थे.

सीओ गोला के मुताबिक, जिस युवक की मौत हुई उसका आरोपी पक्ष की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसके कारण उसने आरोपी के घर में आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम में नॉर्मल हैंगिंग आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर युवक द्वारा आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर किसी भी घटना का कारित होना नहीं पाया गया है. विपक्षीगण 12 जून को अपने घर रहने आये थे. इस दौरान दोनों पक्षो में विवाद हुआ. पुलिस मौके पर गई तो झड़प हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में 16 लोगों का चालान किया गया है. थाना प्रभारी मैलानी राहुल सिंह पर ग्रामीणों द्वारा पिटाई कराने के आरोप लग रहे थे. उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए लाइन हाजिर किया गया है.

पढ़ेंः लखीमपुर खीरी में मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details