उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छह लाख रुपये की सुपारी देकर कराई पति की हत्या, प्रेमी सहित महिला गिरफ्तार

डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि महिला की दो साल पहले फेसबुक के जरिये हापुड़ निवासी शोएब से दोस्ती हुई थी. इसके बाद से वह आपस में व्हाट्सएप पर बातचीत करते थे. कई बार वह महिला से मिलने के लिए दिल्ली आता था. इस बात की भनक महिला के पति को लग गई थी. इसलिए महिला अपने पति से छुटकारा चाहती थी.

etv bharat
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2022, 10:32 PM IST

नई दिल्ली :दरियागंज में हुई कारोबारी मोइनुद्दीन की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में महिला का प्रेमी और हत्या करने वाला शूटर शामिल है. कारोबारी की हत्या के लिए छह लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. इस सुपारी को लेकर मेरठ से आये शूटर ने हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार, बाइक और तीन लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं.


डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, पुलिस 17 मई की रात लगभग 10 बजे दरियागंज इलाके में गोली चलने की कॉल मिली थी. सूचना मिलते ही दरियागंज पुलिस मौके पर पहुंची जहां एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला. उसे तुरंत लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. छानबीन के दौरान मृतक की पहचान 50 वर्षीय मोइनुद्दीन के रूप में हुई थी. प्राथमिक छानबीन में पुलिस को पता चला कि बाइक सवार दो युवकों ने मोइनुद्दीन पर गोली चलाई है. सीसीटीवी फुटेज में दोनों ही हमलावर देखे गए थे. इसे ध्यान में रखते हुए दरियागंज थाने में हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.

डीसीपी श्वेता चौहान


यह भी पढ़ें- जानिए योगी सरकार के बजट को लेकर किसानों ने क्या कहा ?



मामले की गंभीरता को देखते हुए ऑपरेशन एसीपी योगेश मल्होत्रा की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज शैलेन्द्र शर्मा, एएटीएस के इंचार्ज संदीप गोदारा, आनंद पर्वत SHO मुकेश अंतिल और इंस्पेक्टर राजकुमार की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली. इससे मिली जानकारी पर पुलिस का शक परिवार के सदस्यों पर गया. पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी पर नजर रखना शुरू किया. उन्हें पता चला कि हापुड़ निवासी शोएब से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा है. यह भी पता चला कि मेरठ से ही हत्या करने वाला आया था. इससे पुलिस का शक शोएब पर गया. पुलिस टीम ने शोएब और मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया.


डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि महिला की दो साल पहले फेसबुक के जरिये हापुड़ निवासी शोएब से दोस्ती हुई थी. इसके बाद से वह आपस में व्हाट्सएप पर बातचीत करते थे. कई बार वह महिला से मिलने के लिए दिल्ली आता था. इस बात की भनक महिला के पति को लग गई थी. इसलिए महिला अपने पति से छुटकारा चाहती थी. महिला ने लगभग चार महीने पहले यह बात शोएब से की. शोएब ने मेरठ के एक शूटर विनीत गोस्वामी को पांच लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी. हत्या के लिए उन्होंने चोरी की एक बाइक भी एक लाख रुपये में खरीदी थी. दिल्ली आकर उन्होंने हत्या से पहले कई बार रेकी की थी.


डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि वारदात वाली शाम को बाइक पर सवार होकर दोनों यहां आए थे. यहां आकर उन्होंने कारोबारी के निकलने का इंतजार किया. वह जब बाहर निकला तो दोनों पीछे से आये और मोइनुद्दीन को गोली मारकर फरार हो गए. यहां हत्या के बाद जगह-जगह पिकेट लगी हुई थी. इसलिए आरोपियों ने बाइक लावारिस हालत में छोड़ दी थी. यहां से उन्होंने कई ऑटो बदले और फिर अपनी गाड़ी लेकर यूपी चले गए थे. पुलिस ने इस खुलासे के बाद शूटर विनीत को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार और सुपारी के तीन लाख रुपये बरामद हो गए. गिरफ्तार की गई महिला की शादी 25 साल पहले हुई थी. उनके दो बेटे और एक बेटी है. दूसरा आरोपी शोएब 12वीं कक्षा तक पढ़ा है. चार साल पहले उसकी शादी हुई थी. तीसरा आरोपी विनीत गोस्वामी मेरठ का रहने वाला है. उसके खिलाफ तीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details