लखनऊ: कोरोना महामारी के समय महिला पुलिसकर्मी रक्षक की भूमिका में हैं. आधी रात को महिला पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए मिलीं. आपातकालीन सेवा 112 की पीआरवी 0475 तैनात दो महिला पुलिसकर्मी भी मुस्तैद दिखीं. इन महिला पुलिसकर्मियों का कहना है कि हमें न डर है और न ही तनाव, हमें तो सिर्फ अपनी ड्यूटी करनी है.
लॉकडाउन के संकट के समय जब ईटीवी भारत की टीम आपातकालीन सेवा 112 का रियलिटी चेक कर रही थी. इसी दौरान सरोजिनी नगर के ग्रामीण इलाके में पीआरवी संख्या 0475 में दो महिला पुलिसकर्मी तैनात थीं. महिला पुलिसकर्मी रेनू सरोज बतातीं हैं कि इस बीमारी के समय हम लोग ड्यूटी करते हैं. साथ में परिवार से डिस्टेंस भी रखते हैं. यहां से जाने के बाद अपने बच्चों से सीधे संपर्क में नहीं आते हैं. ये भी पढ़ें-रियलिटी चेक: आधी रात को हर तरफ जागती दिखी यूपी डायल 112 की टीम
महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि साफ-सफाई, कपड़े आदि साफ करने के बाद अपने बच्चों से मिलते हैं. इसके साथ ही ड्यूटी भी अपने समयानुसार करती हैं. परिवार के साथ एक डिस्टेंस बनाकर भी रहते हैं, जिससे सब लोग सुरक्षित रह सकें. उनका कहना था कि हमें अपनी ड्यूटी में कोई समस्या नहीं होती है और हम सभी इसे बखूबी निभाते हैं.
महिला पुलिसकर्मी ज्योत्सना ने बताया कि इस समय ड्यूटी करने में बहुत अच्छा लग रहा है. 112 में काम करते हुए हम यहां पर अकेले रहते हैं. अकेले ही यहां से आना-जाना भी होता है. ड्यूटी करने के बाद घर जाएंगे खाना बनाएंगे और अपना ख्याल भी रखते हैं. इस महामारी से बचने के लिए किसी प्रकार का कोई डर लगने के सवाल पर कहती हैं कि हमें कोई डर नहीं लगता है.
ये भी पढ़ें-आंखों देखी...जब सतीश के लिए एंजेल बनी डायल 112 की टीम
कुल मिलाकर आपातकालीन सेवा 112 के पूरी रात में पुलिस की मुस्तैदी साफ-साफ दिखी. एक तरफ पुलिसकर्मी गरीब लोगों की सेवा में तो लगे ही हैं और साथ ही साथ दवाइयां भी पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही आधी रात में आपातकालीन सेवा की पीआरवी के जवानों की तरफ से पेट्रोलिंग चेकिंग भी की जा रही है. कोरोना के इस संकटकाल में आपातकालीन सेवा 112 का काम वाकई काबिले तारीफ और सराहनीय है.