उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी तैयार: वीरेंद्र तिवारी - lack fed chairman virendra tiwari

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव को लेकर लैकफेड चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और उनका लक्ष्य विधान परिषद में बीजेपी की सीटों को बढ़ाना है.

लैकफेड चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी.
लैकफेड चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी.

By

Published : Nov 28, 2020, 9:41 PM IST

लखनऊ:1 दिसंबर को विधान परिषद के स्नातक चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं पहली बार स्नातक चुनाव के मैदान में कूदी बीजेपी ने भी अपनी कमर कस ली है और जगह-जगह जाकर कैंपेनिंग कर रही है.

जानकारी देते लैकफेड चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी.

लैकफेड चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी से बातचीत
बीजेपी पहली बार अपने चुनाव चिन्ह पर स्नातक एमएलसी का चुनाव लड़ रही है. प्रचार-प्रसार के लिए राजधानी के मोहनलालगंज विकासखंड पहुंचे बीजेपी नेता और लैकफेड चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि विधान परिषद के स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियां पूरी हो गई हैं. बीजेपी के निचले स्तर से लेकर शीर्ष स्तर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी लक्ष्य बनाकर चुनाव लड़ने की रणनीति बना चुके हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा तय किए गए मतदाता सम्मेलन के तहत राजधानी के गोसाईगंज और मोहनलालगंज में स्नातक मतदाताओं का सम्मेलन किया गया.

विधान परिषद में संख्या बढ़ाने में जुटी बीजेपी
वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि विधानसभा में कई बिल पास हो जाता है, लेकिन वह विधान परिषद में आकर लटक जाता है. ऐसे में अगर विधान परिषद में बीजेपी की संख्या ज्यादा होगी तो सरकार द्वारा पास किए बिल विधान परिषद में भी पास हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अलर्ट मोड पर लखनऊ पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details