लखनऊ:मुख्यमंत्री सचिवालय लोक भवन में ऑक्सीजन की कमी है. इसके चलते अधिकारियों-कर्मचारियों को घुटन महसूस होती है. इससे उन्हें काम करने में परेशानी से जूझना पड़ता है. कर्मचारियों ने इस मुद्दे को उठाया था. इस पर उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ ने सचिवालय प्रशासन के सामने लोक भवन में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया. इसको लेकर शुक्रवार को चिकित्सा विभाग, लोक निर्माण विभाग, राज्य संपत्ति विभाग और सचिवालय प्रशासन विभाग की एक संयुक्त टीम ने लोक भवन का निरीक्षण किया.
लखनऊ: मुख्यमंत्री सचिवालय लोकभवन में ऑक्सीजन की कमी - ऑक्सीजन
यूपी के लखनऊ में मुख्यमंत्री सचिवालय लोक भवन में ऑक्सीजन की कमी है. इससे कर्मचारियों को घुटन महसूस हो रही है. यह लोक भवन अखिलेश यादव सरकार में बना था. सीएम योगी ने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए हैं.
लोकभवन में ऑक्सीजन की कमी.
लोक भवन में ऑक्सीजन की कमी-
- लोक भवन में ऑक्सीजन की कमी से कर्मचारियों को घुटन महसूस हो रही है.
- लोक भवन अखिलेश यादव सरकार में बना था.
- बीजेपी सरकार आने के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ इस लोक भवन में बैठ रहे हैं.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे गंभीरता से लिया है.
- सीएम ने अधिकारियों को ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए हैं.
- इसी क्रम में शुक्रवार को निरीक्षण किया गया.
- ऑक्सीजन की कमी परखने के लिए आई टीम के पास कोई स्टूमेंट नहीं था.
- जल्द ही टीम लोक भवन का निरीक्षण कर ऑक्सीजन की कमी के बारे में जानकारी हासिल करेगी.
लोक भवन बनाए जाते समय ध्यान नहीं दिया गया कि ऑक्सीजन कहां से आएगी. इसमें सारी खिड़कियां, दरवाजे बंद रहते हैं. साल भर से अधिकारी-कर्मचारी घुटन महसूस कर रहे हैं. ऑक्सीजन व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में आज चिकित्सा विभाग, लोक निर्माण विभाग, राज्य संपत्ति विभाग और सचिवालय प्रशासन विभाग की एक संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया है.
-यादवेंद्र मिश्र, अध्यक्ष, सचिवालय संघ