लखनऊःउत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लगातार दूरदराज से आए श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए हजारों बसों का संचालन कर रहा है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर स्थित शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में भी सैकड़ों की संख्या में रोडवेज बसें लगाई गई हैं, जिनसे विभिन्न राज्यों की सीमाओं तक लोगों को पहुंचाया जा रहा है. चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय लगातार यहां पर मौजूद रहते हैं और यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
20 हजार से ज्यादा यात्री गंतव्य के लिए रवाना
16 मई से लगातार शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय से सैकड़ों रोडवेज बसें हजारों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रही हैं. अब तक 20 हजार से ज्यादा यात्रियों को यहीं से बिहार, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों की सीमाओं तक भेजा जा चुका है. यहां पर पूर्वांचल के सबसे ज्यादा यात्री आ रहे हैं.