उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन मंजिल पर पुताई कर रहे मजदूर की गिरकर मौत, परिजनों ने सड़क की जाम, मुआवजे की मांग - आशियाना थाना क्षेत्र

राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक घटना हो गई. तीन मंजिल इमारत पर पुताई कर रहे मजदूर की गिरकर मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 8:58 PM IST

लखनऊ :आशियाना थाना क्षेत्र के भदरूख बंगला बाजार में तीन मंजिल पर पुताई कर रहे मजदूर की रस्सी टूटने से गिर गया. मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजन सात लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे. सड़क जाम होने से काफी समय तक यातायात बाधित रहा. ज्वाइंट कमिश्नर ने आश्वासन देकर प्रदर्शन को समाप्त कराया.



पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि आशियाना क्षेत्र के भदरुख बंगला बाजार में शुक्रवार सुबह मजदूर अजय कुमार रावत की तीन मंजिल मकान की पुताई करते समय रस्सी टूट गई. रस्सी टूटने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्राॅमा के लिए रेफर कर दिया था, वहीं इलाज के दौरान रात में मजदूर की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने मकान मालिक पर लापरवाही पूर्वक कार्य कराने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में शनिवार को पोस्टमार्टम बाद आक्रोशित परिजनों ने बाजार पुलिस चौकी के सामने मृतक का शव रख सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. मृतक के परिजन के भरण पोषण के लिए मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. इस सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. प्रदर्शनकारियों को शांत कराने में पुलिस के पसीने छूट गए. लगभग घंटे भर चले प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने वार्ता का आश्वासन देकर मृतक के शव को सड़क से किनारे करवाया और बाधित यातायात को दोबारा चालू कराया, वहीं प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को सात लाख रुपये मुआवजा और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मृतक के परिवार में पत्नी विजेता एवं तीन बच्चे माही, कल्लू व आर्यन हैं.

एसीपी कैंट अनूप कुमार ने बताया कि 'परिजनों को समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए भेज दिया गया. जाम रास्ते को खाली करा दिया गया था, परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही थी. परिजन की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें : कानपुर में मेयर सीट पर भाजपा की प्रमिला हुईं पास, रच दिया इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details