लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में टीम-11 के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने अन्य प्रदेशों से आ रहे श्रमिकों को लाने के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. सभी प्रदेशों से श्रमिकों को लाने के लिए ट्रेन का किराया सरकार की तरफ से दिया जा रहा है. अब तक 656 ट्रेन के माध्यम से 8 लाख 52 हजार प्रवासी प्रदेश में आए हैं.
प्रत्येक जिले में जांच के लिए स्थापित की जाएंगी प्रयोगशालाएं
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सीएम का निर्देश है कि सूबे के प्रत्येक जिले में संक्रामक रोगों की जांच के लिए एक प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी. इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कार्य योजना तैयार की जाएगी. जहां पर मेडिकल कॉलेज हैं, वहां चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रयोगशाला होगी. जहां यह उपलब्ध नहीं है, वहां स्वास्थ्य विभाग की प्रयोगशाला स्थापित की जाएंगी.
कालाबाजारी और जमाखोरी पर सरकार सख्त
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में अब तक धारा 188 के तहत 51 हजार 150 एफआईआर दर्ज की गयी हैं. इनमें 1 लाख 44 हजार 225 लोगों को नामजद किया गया है. प्रदेश में अब तक 42 लाख 15 हजार 568 वाहनों की सघन चेकिंग की गई. 42 हजार 920 वाहन सीज किए गए हैं. आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 24 लाख तीन हजार 504 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं. कालाबाजारी और जमाखोरी करने वाले 810 लोगों के खिलाफ 630 एफआईआर दर्ज करते हुए 289 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.