उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

KVS ने फर्स्ट क्लास में दाखिले की प्रक्रिया टाली - latest education news in hindi

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पहली क्लास में दाखिले की प्रक्रिया टाल दी है. शुक्रवार को दाखिले के लिए पहली प्रोविजनल सिलेक्ट लिस्ट जारी होनी थी. लेकिन, उसे टाल दिया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया.

KVS ने फर्स्ट क्लास में दाखिले की प्रक्रिया टाली
KVS ने फर्स्ट क्लास में दाखिले की प्रक्रिया टाली

By

Published : Apr 23, 2021, 5:10 AM IST

लखनऊ :केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पहली क्लास में दाखिले की प्रक्रिया टाल दी है. शुक्रवार को दाखिले के लिए पहली प्रोविजनल सिलेक्ट लिस्ट जारी होनी थी. लेकिन, उसे टाल दिया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. संगठन की ओर से अभी तक दाखिले का आगे का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया.

अप्रैल के अंत तक होने थे दाखिले

केंद्रीय विद्यालय संगठन में रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2021 थी. राजधानी समेत देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में केंद्रीकृत प्रणाली के तहत दाखिले लिए जाते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे. चयनित छात्रों की पहली सूची 23 अप्रैल यानी शुक्रवार को जारी होने वाली थी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अप्रैल के अंत तक दाखिले की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाना था.

यह भी पढ़ें :कोविड की लड़ाई में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट है महत्वपूर्ण: सीएम योगी

मई के पहले सप्ताह तक आने की उम्मीद

कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए संगठन ने पूरी प्रक्रिया को फिलहाल टाल दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि मई के पहले सप्ताह में इस संबंध में स्थिति स्पष्ट हो सकती है. अभिभावकों को केंद्रीय विद्यालय संगठन की अधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in.पर जाकर चेक करते रहने की सलाह दी गई है.

अन्य कक्षाओं में स्कूल स्तर पर रखिए

केंद्रीय विद्यालय की कक्षा दो से 9 तक में दाखिले स्कूल स्तर पर होंगे. केवीएस ने स्पष्ट किया है कि सीटें रिक्त होने पर ही इन कक्षाओं में पात्र बच्चों को दाखिला दिया जाएगा. अभिभावकों को स्कूल स्तर पर संपर्क करने और जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details