लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर व कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के नंबर और समय में बदलाव किया है. वर्तमान में ट्रेन नंबर 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 11 अप्रैल से नया नंबर 02103 व ट्रेन नंबर 02541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन 12 अप्रैल से 02104 से चलेगी.
दोपहर 11.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी ट्रेन
यह एलटीटी से 11 अप्रैल से रोजाना सुबह 05.23 बजे छूटकर अगले दिन सुबह ऐशबाग 06.10 बजे, बादशाहनगर सुबह 06.50 बजे ठहराव करते हुए गोरखपुर दोपहर 11.45 बजे पहुंचेगी. वापसी में 12 अप्रैल से रोजाना गोरखपुर से रात 10.30 बजे चलकर अगले दिन तड़के बादशाहनगर 03.17 बजे, ऐशबाग से 04.10 बजे रुक कर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस तड़के 04.35 बजे पहुंचेगी.