बैतूल: 14 साल पहले अपनी ही मौत की भविष्यवाणी कर देश दुनिया में मशहूर हुए कुंजीलाल की शुक्रवार को मौत हो गई है. 90 साल के कुंजीलाल की अंत्येष्टि उनके पैतृक गांव सेहरा के पास ताप्ती घाट पर किया गया. बता दें कुंजीलाल ने बॉलीवुड की फिल्म पीपली लाइव को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी कि यह फिल्म उनकी कहानी पर आधारित है.
खुद की मृत्यु की भविष्यवाणी करने वाले कुंजिलाल का निधन. जिले के सेहरा गांव के रहने वाले कुंजीलाल पूर्वजों के दिए पासे और रमल विद्या से भविष्यवाणी किया करते थे, जिससे लोग दूर-दूर से उनके पास भविष्य जानने आया करते थे. 20 अक्टूबर 2005 को कुंजीलाल ने करवाचौथ के दिन अपनी मौत की भविष्यवाणी की थी.
कुंजीलाल की मौत को दिखाने उस समय देश के कई न्यूज चैनलों ने 24 घंटे लाइव टेलीकास्ट किया गया था, लेकिन कुंजीलाल की उस दिन मौत नहीं हुई थी. इसके बाद लॉजिक दिया गया था कि करवा चौथ पर उनकी पत्नी ने उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी थी, इसलिए उनकी मौत नहीं हुई.
कुंजीलाल की कहानी पर उनके गांव सेहरा के पास पिपला गांव के नाम पर पिपली लाइव नामक फिल्म भी बनी है, जिसमें कर्ज से परेशान किसान ने अपनी ही मौत की भविष्यवाणी की थी. फिल्म रिलीज होने के बाद कुंजीलाल ने फिल्म के डायरेक्टर और निर्माता आमिर खान और अनुष्का रिजवी को नोटिस भेजकर उनकी कहानी पर फिल्म बनाने पर आपत्ति दर्ज कराई थी. हालांकि, नोटिस पर ज्यादा कुछ नहीं हो सका था.