लखनऊ : प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रतापगढ़ के सीएमओ डॉ जीएम शुक्ला ने बताया कि शनिवार को कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बेटे बृजराज सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. फिलहाल इस समय में वह होम आइसोलेशन में हैं. इसके बाद शुक्रवार को ही राजा भैया की भी कोविड जांच कराई गई थी, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, वहीं बीते बुधवार को प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उनकी पत्नी रानी शाही कोरोना संक्रमित हो गए थे. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि अधिक से अधिक सैंपलिंग की जाए. इसी के साथ अस्पतालों में भी बेड आरक्षित किए जाएं.
लखनऊ में शनिवार 23 मरीज कोरोना से संक्रमित मरीज मिले, वहीं एक्टिव केस की संख्या 175 पहुंच गई है. इसके अलावा बीते शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक एक दिन में 52 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. शहर के कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिसमें सरोजिनी नगर, आलमबाग, एनके रोड, सिल्वर जुबली, टूडियागंज, चिनहट, गुडंबा, इंदिरानगर, अलीगंज, माल, रेड क्रॉस और ऐशबाग जैसे क्षेत्रों में अधिक कोरोना वायरस मरीज मिल रहे हैं. कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ विभाग की ओर से साविधानियां बरतने के लिए कहा जा रहा है. इसके अलावा वृद्ध एवं बच्चों को भीड़ वाली जगहों पर ले जाने से बचें.